×

2.9 मिलियन पाउंड में बिकी विराट कोहली की पेंटिंग

साशा जैफरी द्वारा बनाई गई पेंटिंग लंदन के एक चैरिटी बॉल में बेची गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 14, 2017 2:50 PM IST

विराट कोहली © AFP
विराट कोहली © AFP

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर और बाहर दोनो जगह कीर्तिमान बनाने में माहिर हैं। हाल में उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की है। विराट कोहली की पेंटिंग लंदन में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी बॉल में रिकॉर्ड 2.9 मिलियन पाउंड में बिकी। जाने माने चित्रकार साशा जैफरी द्वारा बनाई ये तस्वीर लंदन में रहने वाली पूनम गुप्ता ने खरीदी। इस तस्वीर में कोहली का दस साल का आईपीएल सफर दर्शाया गया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खूबसूरत पेंटिंग की तस्वीर पोस्ट की है।

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

कोहली ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, “लंदन के चैरिटी बॉल के लिए साशा जैफरी द्वारा बनाया गया खूबसूरत कला का नमूना। इस अनोखी कला के लिए आपका शुक्रिया और इसके जरिए हमने काफी पैसा इकट्ठा किया है जिससे कई जिंदगियों में खूबसूरत बदलाव लाएगा।” बता दें कि विराट कोहली फाउंडेशन गरीब बच्चों की शिक्षा और बाकी जरूरतें पूरी करने के लिए काम करता है। कोहली हमेशा से कहते रहे हैं कि ये फाउंडेशन उनक दिल के काफी करीब है। कोहली की पैंटिंग बनाने वाले साशा जैफरी इससे पहले मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की पैंटिंग बना चुके हैं। [ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत के पीछे हैं ‘पीके’ का हाथ!]

TRENDING NOW

कोहली की पेंटिंग खरीदने वाली पूनम गुप्ता, स्कॉटलैंड की एक कंपनी की सीईओ हैं। वह कोहली के इस फाउंडेशन के काम से काफी प्रभावित हैं। इस बारे में उनका कहना है कि नई पीढ़ी के भारतीय खिलाड़ी काफी जागरुक और जिम्मेदार हैं। वह अपने कार्यों से दुनिया में बदलाव लाना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि गुलामी की इस दुनिया में कई जगह नहीं हैं और हमें इसे खत्म करना चाहिए।