×

पाकिस्तान को एक और झटका, एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छिनेगी: रिपोर्ट्स

भारतीय टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से ही एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है, जिसकी वजह से अब एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 09, 2023, 03:40 PM (IST)
Edited: Jun 09, 2023, 03:40 PM (IST)

एशिया कप की मेजबानी छिनने के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगाने वाला है. साल 2025 में होने वाली चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान से छिनी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वेस्टइंडीज में किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू बदलने को लेकर विचार कर रहा है. न्यूज 18 और क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए की जगह आयरलैंड और स्कॉटलैंड शिफ्ट किया जा सकता है, वहीं 2025 में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से वेस्टइंडीज शिफ्ट किया जा सकता है.

आईसीसी अभी सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड से चर्चा कर रहा है, जुलाई में आईसीसी की बैठक होनी है, जिसमें इस फैसले पर मुहर लग सकती है. आईसीसी के वेन्यू चेंज के फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि यूएसए में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का हवाला दिया जा रहा है, जिसकी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को शिफ्ट करने का फैसला लिया जा सकता है. वहीं पाकिस्तान में भारत सहित दूसरे देशों के सुरक्षा संबंधी चिंता का हवाला दिया जा रहा है, जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के शिफ्ट करने का फैसला लिया जा सकता है . 1996 के बाद से पाकिस्तान में आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है.

एशिया कप भी पाकिस्तान में नहीं होगा

TRENDING NOW

भारतीय टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से ही एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है, जिसकी वजह से अब एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है, हालांकि अभी वेन्यू को लेकर फाइनल सहमति बनी है. एशिया कप के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनना पाकिस्तान के लिए दोहरा झटका है.