×

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 'करो या मरो' की स्थिति

दोनों टीमें वर्ल्‍ड कप के 29वें मुकाबले में शनिवार को होंगी आमने-सामने

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 21, 2019 6:48 PM IST

वेस्टइंडीज की टीम शुरू में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद निरंतरता कायम रखने में नाकाम रही और अब बेहतरीन फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाला विश्व कप मैच उसके लिए ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है।

पढ़ें: जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद कैरेबियाई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

वेस्टइंडीज अभी 10 टीमों के बीच 3 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए विंडीज को अब सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को बड़े स्कोर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। उसने 8 विकेट पर 321 रन का स्कोर बनाया लेकिन बांग्लादेश ने आसानी से 41.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

विंडीज गेंदबाजों ने अब तक निराश किया है

क्रिस गेल को छोड़कर वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके गेंदबाजों ने अब तक निराशा किया है। बल्लेबाजी में भी इविन लुइस, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर और कप्तान जेसन होल्डर ने जिम्मा संभाल रखा है लेकिन गेल और आंद्रे रसेल ने टीम को निराश किया है।

पढ़ें: एंजेलो मैथ्‍यूज की संघर्ष भरी पारी से इंग्‍लैंड को दिया 233 का लक्ष्‍य

वेस्टइंडीज के गेंदबाज अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो शेल्डन कोट्रेल, शैनन गैब्रियल और ओशाने शॉमस को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

उन्हें अब न्यूजीलैंड को रोकना होगा जिसने अब तक 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। न्यूजीलैंड नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

कीवी टीम की होगी असली परीक्षा

न्यूजीलैंड ने अब तक श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया लेकिन उसकी असली परीक्षा अब होगी। उसे वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का सामना करना है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उसकी टीम 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ विषम पलों से गुजरी लेकिन कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 106 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी तब 60 रन बनाए थे।

लेकिन आगे के बड़े मैचों को देखते हुए विलियमसन अपने अन्य साथियों मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर और टॉम लैथम से भी अच्छे स्कोर की उम्मीद करेंगे।

संभावित टीमें इस प्रकार हैं :

न्यूजीलैंड:

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

वेस्टइंडीज:

TRENDING NOW

जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कोट्रेल, शैनन गेब्रियल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, इविन लुइस, एशले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस।