×

विलियमसन ने खेली 148 रन की पारी, विंडीज के सामने 292 का लक्ष्‍य

वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jun 22, 2019, 10:04 PM (IST)
Edited: Jun 22, 2019, 10:08 PM (IST)

कप्‍तान केन विलियमसन (148) की शतकीय पारी और रॉस टेलर (69) के अर्धशतक की मदद से न्‍यूजीलैंड ने विश्‍व कप के 29वें मैच में वेस्‍टइंडीज के सामने 292 रन का लक्ष्‍य रखा है। कीवी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए।

पढ़ें: सरफराज बोले- हम विश्व कप में पहली बार भारत से नहीं हारे

वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्‍कोर में 7 रन ही जुड़े थे कि उसके दोनों ओपनर्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट चुके थे।

तेज गेंदबाज शेल्‍डन कोट्रेल ने अनुभवी मार्टिन गुप्टिल को मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर न्‍यूजीलैंड को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद कोट्रेल ने कॉलिन मुनरो को बोल्‍ड कर कीवी टीम को दोहरा झटका दिया।

दोनों सलामी बल्‍लेबाजों का विकेट जल्‍दी गंवाने के बाद विलियमसन और अनुभवी रॉस टेलर ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्‍मेदारी उठाई। दोनों तीसरे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी कर कुल स्‍कोर को 167 रन तक ले गए।

खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा क्रिस गेल ने। गेल ने टेलर को कप्‍तान जेसन होल्‍डर के हाथों कैच कराया। टेलर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 95 गेंदों पर 7 चौके लगाए।

पढ़ें: ‘श्रीलंका की इंग्लैंड पर जीत ने विश्व कप में जान फूंक दी है’

विकेटकीपर टॉम लेथम कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्‍हें 12 रन के निजी स्‍कोर पर कोट्रेल ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। विलियमसन को कोट्रेल ने शाई होप के हाथों कैच कराया। अपनी शतकीय पारी में विलियमसन ने 154 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16 को कोट्रेल ने रनआउट किया। मिशेल सेंटनर के रूप में कीवी टीम ने अपना सातवां विकेट गंवाया जिन्‍हें 10 रन के निजी स्‍कोर पर कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर कोट्रेल ने कैच किया।

TRENDING NOW

जेमी नीशम 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍हें भी ब्रेथवेट ने अपना शिकार बनाया। वेस्‍टइंडीज की ओर से कोट्रेल ने सबसे अधिक चार जबकि ब्रेथवेट ने दो और गेल ने एक विकेट लिया।