शमी की हैट्रिक, भारत ने जीता मैच अफगानिस्‍तान ने दिल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 22, 2019 11:41 PM IST

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के हैट्रिक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम में रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्‍तान को 11 रन से हराकर वर्ल्‍ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की। भारत की ओर से रखे गए 225 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगानिस्‍तान की टीम एक गेंद बाकी रहते 213 रन पर ढेर हो गई। वर्ल्‍ड कप के इतिहास में भारत की ये 50वीं जीत है।

आखिरी ओवर का रोमांच

Powered By 

अफगानिस्‍तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। शमी की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद यॉर्कर थी जिसपर नबी गच्‍चा खा गए और पांड्या को कैच थमा बैठे। चौथी गेंद पर शमी ने आफताब आलम को बोल्‍ड किया जबकि पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को बोल्‍ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। शमी इसी के साथ इस विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की भी पहली हैट्रिक है।

पढ़ें: विलियमसन ने खेली 148 रन की पारी, विंडीज के सामने 292 का लक्ष्‍य

अफगानिस्‍तान की ओर से मोहम्‍मद नबी ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। रहमत शाह ने 36 जबकि कप्‍तान गुलबदिन नैब ने 27 रन की पारी खेली। हशमतुल्‍लाह शाहिदी और नजीबुल्‍लाह जादरान 21-21 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने 14 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से शमी ने चार जबकि जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम नाकाम रहा और विराट कोहली की टीम 8 विकेट पर 224 रन ही बना सकी।

कप्तान कोहली ने 63 गेंद में 67 रन बनाए जबकि उनके अलावा कोई अन्‍य भारतीय बल्लेबाज अफगान गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

मोहम्मद नबी और गुलबदिन नैब ने 2-2 विकेट लिए। पिच से मिल रही उछाल और टर्न का पूरा फायदा उठाते हुए अफगान गेंदबाजों ने भारतीय स्‍टार बल्लेबाजों को बांधे रखा। महेंद्र सिंह धोनी (52 गेंद में 28 रन) और केदार जाधव (68 गेंद में 52 रन) रनगति नहीं बढ़ा सके। दोनों ने बीच के 14 ओवरों में सिर्फ 57 रन बनाए।

पढ़ें: सरफराज बोले- हम विश्व कप में पहली बार भारत से नहीं हारे

धोनी को राशिद ने आउट किया जो आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में स्टम्पिंग का शिकार हो गए। हार्दिक पांड्या ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाने शुरू किए लेकिन वो अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें तेज गेंदबाज आफताब आलम ने पवेलियन भेजा।

शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को मुजीब ने दूसरा पर फंसाया। वहीं केएल राहुल 30 रन बनाने के बावजूद सहज नहीं लगे। उन्हें मुजीब ने आउट किया। रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में वह शॉर्ट थर्डमैन पर हजरतुल्लाह जजई को कैच दे बैठे।

कोहली अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जो सहज दिखे। उन्होंने राशिद को उम्दा कवर ड्राइव लगाया। विजय शंकर ने 41 गेंद में 29 रन बनाये और कोहली के साथ 58 रन जोड़े। उन्हें रहमत शाह ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।