×

सरफराज बोले- हम विश्व कप में पहली बार भारत से नहीं हारे

टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से पराजित किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 22, 2019 9:00 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं हैं। उन्हें उम्‍मीद है कि पाक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।

पढ़ें: ‘श्रीलंका की इंग्लैंड पर जीत ने विश्व कप में जान फूंक दी है’

पाकिस्तान ने अभी तक पांच में से एक ही मैच जीता है लेकिन भारत से 89 रन से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे हैं और यह सब चलता है।

उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा, ‘भारत के खिलाफ मैच के बाद से भी सब कुछ ठीक है।’ उन्होंने कहा, ‘मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हारने से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है। लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन हम विश्व कप में पहली बार भारत से नहीं हारे। यह सब चलता है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।’

पढ़ें: जिम्बाब्वे क्रिकेट को किया गया निलंबित

भारत से हारने के एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम यह मैच खेलेगी।

सरफराज ने कहा, ‘भारत से मिली हार हमारे लिए कठिन थी लेकिन मैच के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को दो दिन का आराम दिया। उसके बाद से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। हम मैच दर मैच फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका को हराएंगे। अभी हमारे लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।’