×

'इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जरूर खेलेंगे पीटर हैंड्सकॉम्ब'

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पीटर हैंड्सकॉम्ब और मार्कस स्टोइनिस सेमीफाइनल मैच में खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 10, 2019 11:44 AM IST

चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की जगह विश्व कप स्क्वाड में शामिल हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में खेल सकते हैं। ऐसा कहना है ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का।

11 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले मैच से पहले कोच ने कहा, “मैं आपको सच बताता हूं, पीटर हैंड्सकॉम्ब निश्चित तौर पर खेलेगा, 100 प्रतिशत। वो इसका हकदार है। वो इस दौरे का हिस्सा ना बनकर नाखुश था, उसने यहां तक पहुंचने के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद शुरूआती स्क्वाड में जगह ना मिलना दुर्भाग्यशाली था।”

गौरतलब है कि हैंड्सकॉम्ब बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल के लिए बैन हुए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की वापसी की वजह से विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

धोनी की आलोचना पर कपिल देव का जवाब- हम दिग्गजों से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने आगे कहा, “वो अच्छे फॉर्मे में है। उसने ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, वो हमें मध्य क्रम में अच्छा संतुलन दे सकता है। उसके पास अच्छा टेंपरामेंट, वो स्पिन को बेहतर खेलता है, वो अपने खेल के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है इसलिए वो निश्चित तौर पर खेलेगा।”

TRENDING NOW

लैंगर ने ये भी बताया कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अब फिट हैं और वो भी सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोच ने कहा, “स्टोइनिस ठीक लग रहा है। उसका नेट सेशन काफी अच्छा रहा, थोड़ी ज्यादा प्रतिद्वंदिता दिखी और इससे हमेशा ही स्टोइनिस को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद मिलती है। इसलिए उसने आज अच्छा किया और वो फिट है।