'हमने शानदार प्रदर्शन किया फिर भी सेमीफाइनल में ना पहुंच पाने का दुख'
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने विश्व कप 2019 में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को दुख है कि उनकी टीम ने आईसीसी विश्व कप 2019 में अच्छी वापसी कर बेहतरीन क्रिकेट खेली लेकिन फिर भी वो सेमीफाइनल में नहीं जा सके।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को इस विश्व कप के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया लेकिन ये जीत विदाई से ज्यादा कुछ नहीं रही।
इस मैच पर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की नामुमकिन सी सही लेकिन उम्मीदें टिकीं थीं। इसके लिए पाकिस्तान का पहला बल्लेबाजी करना जरूरी था जो उन्होंने की। बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य देने के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चाहिए था कि वो बांग्लादेश को सात रनों से पहले ऑल आउट कर दे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और पाकिस्तान की जगह न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची।
बांग्लादेश पर जीत के बाद शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को मात दी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया।
ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच में भी हार मिली, लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी कर दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान को मात दी। इस बीच उसकी किस्मत खराब निकली क्योंकि इंग्लैंड ने उसे रेस में पछाड़ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ऐसे में उसके पास सेमीफाइनल में जाने का रास्ता नामुमकिन सा था।
पाकिस्तान ने दर्ज की BAN पर 94 रन से बड़ी जीत
मैच के बाद सरफराज ने कहा, “ये बेहद निराशाजनक रहा। हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ जो मैच था उससे हमें काफी नुकसान हुआ। भारत के खिलाफ हुए मैच के बाद टीम के खिलड़ियों ने अच्छी वापसी की। हमने फिर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में अच्छा किया।”
सरफराज ने कहा, “हमने जब विश्व कप की शुरुआत की तो हमारा संयोजन काफी अलग था। अब हमें बैठकर सोचने की जरूरत है। हमारे पास दो महीने की छुट्टी है और हम टीम के साथ काफी काम करना चाहते हैं।”