×

NZ को रनरेट में नहीं पछाड़ पाया पाक, दर्ज की BAN पर 94 रन से बड़ी जीत

शाहीन अफरीदी के छह विकेट हॉल से जीता पाकिस्‍तान। बांग्‍लादेश के मुस्‍ताफिजुर रहमान ने भी नाम किया पांच विकेट हॉल।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 5, 2019 11:04 PM IST

लॉड्स मैदान में खेले जा रहे विश्‍व कप 2019 के 43वें मुकाबले में शाहीन अफरीदी के छह विकेट हॉल की मदद से पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 94 रन से बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्‍तान टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करने में तो कामयाब रहा, लेकिन न्‍यूजीलैंड के बराबर 11 अंक होने के बावजूद वो सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई नहीं कर पाएगा।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

नेट रनरेट अच्‍छी होने के कारण न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 316 रन का लक्ष्‍य देने के बाद बांग्‍लादेश को आठ रन पर ऑलआउट करना था, लेकिन बांग्‍लादेश की टीम इस मैच में 44.1 ओवर खेलने के बाद 221 रन पर ऑलआउट हुई।

पहले बल्‍लेबाजी के दौरान इमाम उल हक 100(100) के शतक और बाबर आजम की 98 गेंद पर 96 रन की पारी के दम पर पाकिस्‍तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 315/9 रन बनाए थे। बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।

पढ़ें:- कार्तिक: टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया था कि..

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बांग्‍लादेश की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। सौम्‍य सरकार 22 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद छठे ओवर में मोहम्‍मद आमिर की गेंद पर फखर जमां को कैच दे बैठे। कुछ देर बाद दूसरे सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल 8(21) भी ज्‍यादा देर पिच पर नही बिता पाए। 11वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने उन्‍हें बोल्‍ड कर दिया।

तीसरे नंबर पर खेलने आए इन-फॉर्म बल्‍लेबाज शाकिब अल हसन ने एक बार फिर टीम के लिए जिम्‍मेदारी भरी पारी खेली। वो एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर पर आए बल्‍लेबाज आउट होते रहे। मुशफिकुर रहीम 16(19) को 18वें ओवर में वाहब रियाज ने बोल्‍ड किया। शाकिब और लिटन दास 32(40) के बीच चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी बनी, जिसे शाहीन अफरीदी ने तोड़ा। 29वें ओवर में जब टीम का स्‍कोर 136 रन था तब शाहीन ने दास को हैरिस सोहेल के हाथों कैच आउट करवाया।

पढ़ें:- इस वजह से विश्व कप में दो अलग ब्रांड के बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं धोनी

TRENDING NOW

शाकिब 33वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेट के पीछे सरफराज अहमद को कैच दे बैठे। यहां से बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। महमूदुल्‍लाहने 29 रन बनाकर आउट हुए तो मोसाद्देक हुसैन ने 16 रन बनाए। मोहम्‍मद सैफुद्दीन शून्‍य पर आउट हुए। मेहदी हसन ने महज 17 रन का योगदान दिया।