×

बांग्‍लादेश पर जीत के बाद शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्‍यास

भारत-पाक विश्‍वकप मैच में आखिरी बार मैदान पर आए थे नजर।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 6, 2019 12:43 AM IST

पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर  शोएब मलिक ने विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के आखिरी मुकाबले के बाद शुक्रवार को वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। लॉड्स के एतिहासिक मैदान पर बांग्‍लादेश के खिलाफ आखिरी विश्‍व कप मुकाबले में पाकिस्‍तान की टीम ने 94 रन से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद पाकिस्‍तान  सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई नहीं कर पाया।

पाकिस्‍तान के आखिरी विश्‍व कप मैच में शोएब मलिक प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं थे। मैच के बाद उन्‍होंने रिटायरमेंट की घोषणा की। उनका वनडे करियर करीब दो दशक लंबा है। साल 1999 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। मौजूदा विश्‍व कप में भारत के खिलाफ मैच में वो आखिरी बार मैदान पर नजर आए।

मलिक ने अपने वनडे करियर में कुल 287 मैच खेले हैं। जिसमें उन्‍होंने 34.55 की औसत से 7,543 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने नौ शतक और 44 अर्धशतक जड़े। मलिक ने अपने वनडे करियर में 158 विकेट भी निकाले।

TRENDING NOW

37 वर्षीय ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट के बाद कहा, “20 साल लंबे करियर में मेरे पास बहुत सी यादें हैं। मेरे लिए ये बहुत भावुक पल हैं। चैपियन ट्रॉफी जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। मुझे लगता है कि मैं टी20 क्रिकेट में पाकिस्‍तान के लिए योगदान दे सकता हूं। मैं पूरी तरह से फिट हूं और गेंदबाजी मेरी सबसे बड़ी खूबी है। मैं विभिन्‍न टी20 लीग में खेलकर आने वाले समय में पैसा भी कमा सकता हूं। साथ ही मेरे पास विकल्‍प है कि पाकिस्‍तान के लिए टी20 क्रिकेट में अपनी प्रतिबधता बनाए रखूं।”