विश्‍व कप 2019 से ICC हुआ मालामाल, फेसबुक-ट्विटर से हुई बंपर कमाई

विश्‍व कप 2019 में आईसीसी के डिजिटल कंटेंट को कुल 3.5 अरब लोगों ने देखा।

By Press Trust of India Last Published on - August 7, 2019 6:18 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को विश्व कप 2019 के विभिन्न मंचों पर डिजिटल कंटेट संख्या जारी की जो कुल मिलाकर 3.5 अरब है जिसके डिजिटल क्लिप करीब एक अरब रहे और यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट में से एक रहा।

पढ़ें:- श्रीलंका की टेस्‍ट टीम का ऐलान, पूर्व कप्‍तान की वापसी, करुणारत्‍ने करेंगे…

Powered By 

इस टूर्नामेंट के ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा वीडियो देखे गये जिनकी संख्या 30 लाख से ज्यादा रही। आईसीसी के अधिकारिक यू ट्यूब चैनल को 2.3 अरब लोगों ने देखा जबकि फेसबुक पर 1.2 अरब लोगों ने देखा।

आईसीसी मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘यह रिकाॅर्ड संख्या दर्शाती है कि क्रिकेट के दुनियाभर में इतने दर्शक हैं। आईसीसी का ध्यान दर्शकों को आकर्षित करने पर है।’’

पढ़ें:- रिषभ पंत ने बताया आखिर क्‍यों हो गए थे वो हताश और निराश

आईसीसी के टि्वटर पेज पर सबसे ज्यादा देखा जाना वाला वीडियो रहा जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय दर्शकों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के प्रति अधिक सम्मान दिखाने का अनुरोध किया था। यह घटना ओवरों के बीच में हुए ब्रेक के दौरान हुई थी।

क्रिकेट विश्व कप में ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये लीग मुकाबले को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा और इस पर सबसे ज्यादा 29 लाख लोगों ने ट्वीट किया जिससे यह ट्वीट के मामले में सबसे बड़ा एक दिवसीय मैच बन गया।

पढ़ें:- जिम्‍बाब्‍वे पर प्रतिबंध के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर 2019 में इस टीम को मिली जगह

ट्वीट के मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल रहा जबकि भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल तीसरे नंबर पर रहा।