Saurav Kumar
पत्रकारिता की शुरुआत साल 2019 से हुई. शुरुआत से ही खेल की खबरें पढ़ना पसंद थी. खासतौर पर क्रिकेट खेलना, देखना और ...Read More
Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 13, 2025 8:51 PM IST
ICC Will Help Displaced Afghan Women Cricketer: आईसीसी के मुखिया जय शाह ने अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, आईसीसी के चीफ ने बीसीसीआई, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के साथ हाथ मिलाया है.
आईसीसी ने इन बोर्ड के साथ मिलकर अफगानिस्तान से विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन हेतु एक विशेष टास्क फोर्स और सहायता कोष की घोषणा की. इस पहल का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को क्रिकेट करियर चलाना और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना है.
ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में, हम बराबरी को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर क्रिकेटर को अपने हालात की परवाह किए बिना चमकने का अवसर मिले. हमारे मूल्यवान साथियों के साथ मिलकर, हम इस टास्क फोर्स और सहायता कोष की शुरुआत कर रहे हैं, ताकि विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों को खेल में अपनी यात्रा जारी रखने में मदद मिल सके. यह पहल क्रिकेट की वैश्विक वृद्धि और इसकी एकता, लचीलापन और आशा की शक्ति को दर्शाती है.”
I'm proud to announce on behalf of the @ICC a landmark initiative we've partnered on with the BCCI, England & Wales Cricket Board and Cricket Australia to assist displaced Afghan women cricketers in both their cricketing and development journeys.
— Jay Shah (@JayShah) April 13, 2025
Media release:… https://t.co/Rf3n0ZBy53
इस पहल के तहत, ICC प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित कोष स्थापित करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इन क्रिकेटरों के पास वे सभी सुविधा हों जिनसे वह अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट को जारी रखने के लिए जरूरी है. इसके साथ ही एक मजबूत उच्च प्रदर्शन कार्यक्रम भी होगा जिसमें शानदार कोचिंग, विश्व स्तरीय सुविधाएं और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए सरल मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन के बाद से वहां का महिला क्रिकेट बंद हो चुका है. अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट बंद होने के बाद वहां की ज्यादातर खिलाड़ी अपने देश को छोड़ दूसरे स्थान पर रह रही हैं. यह महिला क्रिकेटर कई बार मदद की गुहार लगा चुकी हैं. अब जय शाह ने अफगानिस्तान के महिला क्रिकेटरों की उन्नति के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.