×

ICC Rankings: बुमराह की बादशाहत गई, अफ्रीकी खिलाड़ी बना गेंदबाजी का नया बादशाह

आईसीसी ने ताजा रैकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को नुकसान हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 30, 2024 4:17 PM IST

ICC Rankings: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसोरबाडा ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

रबाडा ने दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से जीत मिली. 29 वर्षीय रबाडा ने टेस्ट के पहले दिन सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बनने का कीर्तिमान भी हासिल किया.

बुमराह नंबर 1 से फिसले

रबाडा ने इससे पहले जनवरी 2018 में न्यूलैंड में भारत के खिलाफ शानदार श्रृंखला के बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी, जहां वह साल के अधिकांश समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने रहे थे.

रबाडा के अलावा, अन्य गेंदबाजों ने भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में काफी सुधार किया है. पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में प्रवेश किया है, रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 9 विकेट लेने के बाद वे आठ पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

अपने फॉर्म के साथ, सैंटनर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 39वीं पर नजर गड़ाए हुए हैं, जो उन्होंने जनवरी 2017 में हासिल की थी.

बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम तीन पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के गस एटकिंसन दो पायदान की बढ़त के साथ 22वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के साजिद खान 12 पायदान की बढ़त के साथ 38वें स्थान पर हैं और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर 9 पायदान की बढ़त के साथ टॉप-50 में शामिल हो गए हैं.

तीसरे स्थान पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

बल्लेबाजी में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हाल की पारियों में 30 और 77 रन बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच, पाकिस्तान के सऊद शकील और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं.

इन प्रदर्शनों के बाद, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड की स्थिति में सुधार की संभावना है, क्योंकि भारत के खिलाफ सीरीज में एक मैच और इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट मैच बाकी हैं, जिससे वे अपने प्रतिशत अंकों को 64.29 तक बढ़ा सकते हैं.

इस बीच, भारत 62.82 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है, लेकिन आगे उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के साथ एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया, जो वर्तमान में दूसरे स्थान पर है भारत से बहुत पीछे है और अगर भारत लड़खड़ाता है तो वह लाभ उठाने के लिए तैयार है. श्रीलंका तीसरे स्थान पर बना हुआ है, जिससे डब्ल्यूटीसी प्रतियोगिता में एक डार्क हॉर्स के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई है.