×

एक दिन में गिरे 15 विकेट, भड़के थे गावस्कर- अब आईसीसी ने सुनाया सिडनी की पिच पर अपना फैसला

अगर किसी मैदान को "असंतोषजनक" या "अनफिट" रेटिंग मिलती है, तो उसे डिमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं. अगर पांच साल में कोई मैदान 5 डिमेरिट पॉइंट हासिल कर लेता है, तो वहां अंतर्राष्ट्रीय मैच कराने पर रोक लगाई जा सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 08, 2025, 02:28 PM (IST)
Edited: Jan 08, 2025, 04:08 PM (IST)

Icc rates bgt pitch ratings: आईसीसी ने हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिच रेटिंग जारी कर दी है. इसमें पांच टेस्ट मैचों में से चार मैदानों को सबसे ऊंची रेटिंग “बहुत अच्छी” दी गई है. पर्थ स्टेडियम, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को अच्छी रेटिंग मिली, मगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को जहां सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, उसे भी संतोषजनक रेटिंग दी गई है.

2023 में आईसीसी ने अपनी पिच रेटिंग प्रणाली को सरल बनाया और इसे चार श्रेणियों में बांटा था: बहुत अच्छा, संतोषजनक, अंसतोषजनक और अनफिट. अगर किसी मैदान को “असंतोषजनक” या “अनफिट” रेटिंग मिलती है, तो उसे डिमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं. अगर पांच साल में कोई मैदान 5 डिमेरिट पॉइंट हासिल कर लेता है, तो वहां अंतर्राष्ट्रीय मैच कराने पर रोक लगाई जा सकती है.

एक दिन में गिरे 15 विकेट, मगर सिडनी को ‘संतोषजनक’ रेटिंग

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे. यह मैच केवल ढाई दिनों में खत्म हो गया था, मगर आईसीसी ने इस ग्राउंड की पिच को संतोषजनक कैटगरी में रखा है, जो काफी हैरान करने वाला है. मैच के पहले दिन यहां 11 विकेट गिरे, वहीं दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. इस पिच को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा और सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने सवाल भी उठाए थे.

हम पिचों की गुणवत्ता से बहुत खुश हैं: सीए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स, पीटर रोच ने आईसीसी की रेटिंग पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की खासियत बनाए रखने के लिए पिचों की विविधता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, हम पिचों की गुणवत्ता से बहुत खुश हैं और मैदानकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हैं। हम ऐसी पिच तैयार करते हैं जो मैदान की विशेषताओं को उभारें, न कि सिर्फ घरेलू टीम के अनुकूल हों. हम चाहते हैं कि बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच एक अच्छा मुकाबला हो और मैच का नतीजा निकले.

उन्होंने कहा, सिडनी की पिच को उसके विशेष गुण, जैसे शुरुआती तेजी और उछाल, वापस दिलाने की कोशिश की जा रही है। इस साल इसमें सुधार देखा गया और यह 2025-26 की एशेज सीरीज के लिए सकारात्मक संकेत है. रोच ने जोर दिया कि प्रमुख मैदानों पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना फायदेमंद है। इससे न केवल क्यूरेटर्स को अलग-अलग मौसम में पिच तैयार करने की समझ मिलती है, बल्कि खिलाड़ियों को भी टेस्ट मैचों के लिए बेहतर तैयारी का मौका मिलता है

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने इन मैदानों पर हुई पांच मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद बाकी बचे हुए चार टेस्ट मैचों में तीन मुकाबले हारी थी.