×

T20 WC: राशिद खान को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने अब उठाया बड़ा कदम

टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाले अफगानिस्तान का सामना T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को साउथ अफ्रीका से होगा तो यह मुकाबला परिणाम के बावजूद ऐतिहासिक होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 27, 2024 12:03 AM IST

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान अपने साथी करीब जनत के रन लेने से मना करने के बाद हताशा में बल्ला जमीन पर फेंकने के लिए आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई है. यह घटना अफगानिस्तान की पारी के अंतिम ओवर में घटी, जब जनत के दूसरा रन लेने से मना करने के बाद राशिद अपना आपा खो बैठे.

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राशिद को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते हुए पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने से संबंधित है.’’

इसमें कहा गया, ‘‘इसके अलावा राशिद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, यह 24 महीने में उनका पहला अपराध था.’’ राशिद ने आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स पैनल के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध स्वीकार लिया है.

TRENDING NOW