×

ICC Super League Points Table 2023: आखिरी स्‍थान पर खिसका द. अफ्रीका, श्रीलंका को मिला ड्रॉ मैच का फायदा

श्रीलंका का वनडे सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ। इंग्‍लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 5, 2021 2:28 PM IST

ICC Super League Points Table 2023: साल 2023 में भारत में होने वाले विश्‍व कप की सुपर लीग प्‍वाइंट्स टेबल में श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले के बाद बदलाव हुआ है. यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इंग्‍लैंड ने वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. हालंकि इसके बावजूद श्रीलंका की टीम ने इस सीरीज से पांच प्‍वाइंट्स प्राप्‍त कर लिए हैं.

श्रीलंका के पास अब कुल 13 प्‍वाइंट्स हो गए हैं. उसने साउथ अफ्रीका और जिम्‍बाब्‍वे को पछाड़ते हुए 11वें स्‍थान पर अपनी जगह पक्‍की कर ली है. इंग्‍लैंड 65 प्‍वाइंट्स के साथ पहले और बांग्‍लादेश 50 प्‍वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है.

तय नियमों के मुताबिक आईसीसी विश्‍व कप सुपर लीग की टॉप-7 टीमें और आयोजनकर्ता देश को विश्‍व कप 2023 में सीधे प्रवेश मिल जाएगा. अन्‍य टीमों को क्‍वालीफायर खेलने के बाद अपनी जगह पक्‍की करनी होगी.

भारत आईसीसी सुपर लीग प्‍वाइंट्स टेबल में इस वक्‍त आठवें स्‍थान पर है. उसके पास छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ कुल 29 अंक हैं.

13वें व आखिरी स्‍थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो उसने अबतक सुपर लीग (ICC Super League Points Table 2023) में महज तीन ही मैच खेले हैं. तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ उसके पास नौ अंक हैं. जिम्‍बाब्‍वे, आयरलैंड और नीदरलैं जैसी टीमें भी इस वक्‍त साउथ अफ्रीका से आगे हैं. हालांकि अफ्रीका को ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ेगा. विश्‍व कप 2023 से पहले जैसे-जैसे अगले करीब डेढ़ सालों में वो वनडे मैच खेलेगा, उसकी स्थिति में सुधार होता चला जाएगा.

TRENDING NOW

वहीं, अगर श्रीलंका की बात की जाए तो उसने नौ मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज की है. सात हार के साथ उनकी स्थिति आईसीसी वर्ल्‍ड कप सुपर लीग प्‍वाइंट्स टेबल में काफी खराब है.