×

ICC Rankings: T20I में सूर्या का जलवा, हसरंगा ऑलराउंडरों में शाकिब के साथ टॉप पर

ICC ने ताजा T20I रैंकिंग जारी की है जिसमें सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर है. वहीं, ऑलराउंडरों में वानिंदु हसरंगा और शाकिब अल हसन शीर्ष पर काबिज है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 16, 2024 5:04 PM IST

दुबई। हार्दिक पंड्या T20 हरफनमौलाओं की आईसीसी रैंकिंग में सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. पंड्या 185 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं.

हसरंगा और शाकिब के 228 अंक हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 218 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं जबकि जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के 210 अंक हैं. साउथ अफ्रीका के एडेन माक्ररम पांचवें स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस छठे स्थान पर हैं.

सूर्यकुमार यादव टॉप पर

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव 861 अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (781), बाबर आजम (761) और साउथ अफ्रीका के माक्ररम (755) उनके बाद है. भारत के यशस्वी जायसवाल 714 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं.

TRENDING NOW

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद, हसरंगा और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन शीर्ष तीन स्थानों पर हैं. भारत के अक्षर पटेल चौथे स्थान पर हैं. श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा 659 अंक के साथ 5वें स्थान पर है.