×

शेफाली वर्मा-श्वेता सहरावत की तूफानी बल्लेबाजी, अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत की दूसरी जीत

भारत ने यूएई के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा था, यूएई की टीम 97 रन ही बना सकी. शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 16, 2023 6:48 PM IST

आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. सोमवार को खेले गए मैच में भारत ने यूएई को 122 रन से मात दी. भारत ने यूएई के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा था, यूएई की टीम 97 रन ही बना सकी. भारत के लिए शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत ने तूफानी पारी खेली. शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम अपना अगला मैच 18 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी.

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. ओपनर शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत  ने 111 रन की साझेदारी की. शेफाली वर्मा 34 गेंद में 78 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाए. श्वेता सहरावत और रिचा घोष के बीच 89 रन की साझेदारी हुई. रिचा घोष ने 29 गेंद में 49 रन (पांच चौका, दो छक्का) बनाए. जी त्रिशा ने 11 रन का योगदान दिया, वहीं श्वेता सहरावत ने 49 गेंद में नाबाद 74 रन (10 चौका) बनाए. भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 219 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में पांच विकेट पर 97 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज तीतस साधु और शबनम एमडी की अगुआई में भारतीय गेंदबाज ने शानदार शुरूआत की, प्रत्येक ने एक-एक विकेट लिया और अपनी लाइन और लेंथ के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की.

बायें हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने भी एक-एक विकेट चटकाया, जिससे भारत अब इतने ही मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप डी अंक तालिका में शीर्ष पर है। ग्रुप डी का उनका फाइनल मैच बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा भारत ने इस जीत के साथ इस सीरीज में अपना दूसरा मैच जीता है. पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी.

भारत ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर:

भारत ने यूएई के खिलाफ 219 रन बनाए, यह आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड (199 रन) के नाम सबसे बड़ा स्कोर था.

बांग्लादेश की भी लगातार दूसरी जीत:

वहीं अन्य मैच में बांग्लादेश ने भी सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली बांग्लादेश की टीम ने दूसरे मैच में श्रीलंका को मात दी. बांग्लादेश ने श्रीलंका को 10 रन से हराया.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस