ICC U19 World Cup: कप्तान प्रियम गर्ग ने फाइनल में हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार
फाइनल में भारत को हराकर बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा किया.
अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया. भारतीय टीम लगातार दूसरी पर विश्व कप पर कब्जा करने से चूक गई. मैच के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि टॉस गंवाना मैच हारना में बड़ा फैक्टर साबित हुआ.
प्रियम गर्ग ने कहा, "यह एक बुरा दिन था लेकिन हमारे लड़कों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इतना छोटा लक्ष्य होने के बावजूद हमने विरोधी टीम की जीत को बेहद मुश्किल बना दिया था. इस उपलब्धि के लिए मैं अपनी टीम को शुक्रिया कहना चाहूंगा."
भारतीय कप्तान ने कहा, "हमारी हार का सबसे बड़ा कारण टॉस हारना था क्योंकि विकेट कुछ गीली थी. इस पिच पर टॉस जीतने का काफी महत्व था. हमारी शुरुआत अच्छी रही. हमें कम से कम 200-210 रन बनाने चाहिए थे. अगर हम ऐसा कर पाते तो वो यहां पर मैच जीतने के लिए अच्छा लक्ष्य रहता."
रवि बिशनोई ने 30 रन देकर चार विकेट निकाले, जिससे मैच में नई जान आ गई. कप्तान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर कर सकते थे. 178 रन के बचाव में हमने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. हम यह मैच हारे हैं क्योंकि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. हमने वर्ल्ड कप को काफी इंज्वाय किया."
COMMENTS