×

अंडर-19 विश्व कप : पाकिस्तान ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया

शाहीन अफरीदी ने लिए 15 रन देकर 6 विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 16, 2018 6:21 PM IST

साभार Cricket World Cup ट्विटर हैंडल
साभार Cricket World Cup ट्विटर हैंडल

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के 15 रन देकर 6 विकेट और मोहम्मद जैद आलम (43) तथा कप्तान हसन खान (27) की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में मंगलवार को आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। कोबहाम ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम केवल 97 रन पर ही सिमट गई। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

आयरलैंड के लिए इस पारी में जोशुआ लिटल (24) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया। पाकिस्तान के लिए अफरीदी के अलावा, हसन खान ने तीन विकेट लिए, वहीं अरशद इकबाल को एक सफलता हाथ लगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए आलम और रोहेल नजीर (18) ने 45 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर नजीर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, आलम ने हसन के साथ मिलकर 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और 98 रन बनाकर लक्ष्य पूरा किया। अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। पाकिस्तान का सामना अब इस टूर्नामेंट में 19 जनवरी को श्रीलंका से होगा।

 

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-u19-world-cup-2018-anukul-roy-takes-brilliant-five-wicket-haul-prithvi-shaws-fifty-lead-india-to-10-wicket-win-over-papua-new-guinea-678479″][/link-to-post]

TRENDING NOW

अफगानिस्तान से हारी थी पाकिस्तानी टीम
आपको बता दें अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों पांच विकेट की सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में 47.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई थी। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्ला ने 34 रन पर तीन विकेट और कैस अहमद ने 38 रन पर तीन विकेट लिए थे। अफगानिस्तान ने दार्विस रसूली के नाबाद 76 और इकराम अली खिल की 46 रन की पारियों से 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाकर यादगार जीत हासिल कर ली थी। (IANS के इनपुट के साथ)