×

पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराकर भारत ने बनाई अंडर-19 विश्‍व कप के फाइनल में जगह

सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने 105 रन की नाबाद पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 4, 2020 8:26 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विश्‍व कप (ICC Under-19 World Cup 2020) के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्‍तान (India Under-19 vs Pakistan Under-19) को हराकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. शतकवीर यशस्‍वी जायसवाल 105*(113) के छक्‍का लगाकर भारत की जीत सुनश्चित की. साथी बल्‍लेबाज दिव्‍यांश सक्‍सेना 59(99) ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा.

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी के दौरान पाकिस्‍तान की टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने 44वें ओवर में 172 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. सुशांत मिश्रा ने तीन और कार्तिक त्‍यागी व रवि बिशनोई ने दो-दो विकेट निकाले.

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पाकिस्‍तान की टीम भारत का एक भी विकेट नहीं चटका पाई. सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर आए यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और दिव्‍यांश सक्‍सेना (Divyansh Saxena) अपने दम पर ही भारत को जीत दिलाने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे. यशस्‍वी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

पढ़ें:- वनडे सीरीज से पहले विराट ने किया साफ, टी20 विश्‍व कप 2020 को लेकर हम नहीं करेंगे…

TRENDING NOW

यशस्‍वी (Yashasvi Jaiswal) और दिव्‍यांश (Divyansh Saxena) के बीच बनी 176 रन की नाबाद साझेदारी विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. भारत की टीम ने करीब 15 ओवर पहले 35.2 ओवर में ही लक्ष्‍य बना लिया.