×

'गुरु' राहुल द्रविड़ से मिला था शुभमन गिल को शतक लगाने का मंत्र

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफानल में शुभमन गिल ने नाबाद 102 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 30, 2018 11:35 AM IST

© AFP
© AFP

अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले शुभमन गिल की सफलता की स्क्रिप्ट राहुल द्रविड़ ने लिखी थी। राहुल द्रविड़ की एक सलाह ने शुभमन गिल को हाईवोल्टेज मैच में जबर्दस्त पारी खेलने का रास्ता दिखाया। दरअसल शुभमन गिल बेहद की आक्रामक बल्लेबाज हैं और उन्हें हवा में शॉट खेलने का बहुत शौक है। शुभमन गिल ने पिछले 3 मैचों में अर्धशतक लगाए और कई शॉट हवा में खेले। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को हवा में शॉट खेलने से मना किया। द्रविड़ ने गिल को ज्यादा से ज्यादा ग्राउंड शॉट्स खेलने की सलाह दी, जो कि उनके बेहद काम आई।

शुभमन गिल ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया।अपने शतक से गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। गिल अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले भारत-पाकिस्तान अंडर-19 विश्व कप मैच में सबसे बड़ा निजी स्कोर पाकिस्तान के सलमान बट का था, जिन्होंने साल 2002 में 85 रनों की पारी खेली थी। गिल ने 94 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा। इस बड़े लक्ष्य के आगे पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई और भारतीय गेंदबाजों ने उसे महज 69 रन पर ऑल आउट कर दिया।

TRENDING NOW

टीम इंडिया में जल्द होगी गिल की एंट्री
शुभमन गिल मौजूदा वर्ल्ड कप में 170 के धमाकेदार औसत से 340 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। गिल को 4 में से 3 पारियों में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। अंडर 19 वनडे की 14 पारियों में गिल ने 110.7 के औसत से अबतक 1107 रन बनाए हैं जिसमें 7 अर्धशतक, और 4 शतक हैं। जाहिर सी बात है शुभमन गिल के अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और साथ ही उन्हें अब राहुल द्रविड़ जैसा गुरु भी मिल गया है। जल्द ही ये बल्लेबाज टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलता दिख सकता है।