×

ICC Women ODI Rankings: मिताली राज का नया कीर्तिमान, लगातार तीन अर्धशतक जड़ बनी नंबर-1 वनडे बल्‍लेबाज

इंग्‍लैंड दौरे की शुरुआत करने से पहले मिताली राज आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में आठवें स्‍थान पर थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 6, 2021 3:00 PM IST

ICC Women ODI Rankings: इंग्‍लैंड के खिलाफ एक के बाद एक तीन मैचों में लगातार अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय वनडे टीम की कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) ने आईसीसी की रैकिंग में सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. आईसीसी द्वारा जारी की गई महिला क्रिकेट की ताजा वनडे रैंकिंग में मिताजी राज पहले स्‍थान पर पहुंच गई हैं.

22 साल लंबे अंतरराष्‍ट्रीय करियर में मिताली राज (Mithali Raj) आठवीं बार नंबर-1 वनडे बल्‍लेबाज बनी हैं. इंग्‍लैंड दौरे की शुरुआत करने से पहले मिताली आठवें स्‍थान पर थी. इस सीरीज में उन्‍होंने तीन मैचों में 206 रन बनाए और वो सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी.

मिताली राज (Mithali Raj) साल 2005 में पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्‍थान पर पहुंची थी. ताजा रैंकिंग में शेफाली वर्मा को भी फायदा मिला है. उन्‍होंने दूसरे वनडे में 44 और तीसरे में 19 रनों की पारी खेली थी. वो 49 स्‍थानों की छलांग लगाते हुए 71वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है.

TRENDING NOW

झूलन गोस्‍वामी गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्‍थानों की बढ़त के साथ 53वीं रेंकिंग पर पहुंच गई हैं. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को एक स्‍थान का फायदा मिला. वो अब 12वीं रैकिंग पर आ गई हैं.