×

हरमनप्रीत कौर ने विपक्षी टीमों को दी चेतावनी- शेफाली को बड़े शॉट खेलने की पूरी छूट है

भारतीय टीम ने लगातार चार मैच जीतकर आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 29, 2020 3:18 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Womens T20 World Cup 2020) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहली टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanprett Kaur) का कहना है कि टीम मैनेजमेंट ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की पूरी इजाजत दी है।

शेफाली के 34 गेंदो पर 47 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। 16 साल की इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक 161 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।

भारतीय टीम की इस उभरती हुई खिलाड़ी के बारे में कप्तान ने कहा, “शेफाली ऐसी बल्लेबाज है जिसे बड़े शॉट खेलने पसंद है और हम उसे रोकना नहीं चाहते थे। उसे इसी तरह खेलना जारी रखना चाहिए और उसे अपने खेल का पूरा आनंद लेना चाहिए।”

विराट को आउट कर टिम साउदी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, जेम्‍स एंडरसन भी रह गए पीछे

अपने चारों ग्रुप मैच जीतकर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। हरमनप्रीत चाहती हैं कि आगे भी टीम इसी मूमेंटम को बनाए रखे। उन्होंने कहा, “जब आप मैच जीत रहे हैं तो ये बेहद जरूरी है कि मूमेंटम बनाए रखें। आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसलिए आप मूमेंटम खोना नहीं चाहेंगे। आप इस विकेट पर लगातार एक ही गति और लेंथ की गेंद नहीं करा सकते हैं, इसलिए आपको गेंदबाजों को रोटेट करते रहना होगा।”

टीम इंडिया भले ही जीत के रथ पर सवार होकर विश्व कप ट्रॉफी की तरफ बढ़ रही है लेकिन कप्तान के बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। लेकिन हरमनप्रीत को उम्मीद है कि वो आने वाले मैचों में बड़ा स्कोर बनाएंगी।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “आज मैंने सकारात्मक रहने की कोशिश की और कुछ बाउंड्री भी लगाई। आने वाले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी।”