×

ICC Women's T20 World Cup: फाइनल में भारत के सामने होगा 4 बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया

भारत ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - March 5, 2020 5:59 PM IST

चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत से होगा. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार फाइनल में पहुंची है.

कोरोना वायरस के समय क्रिकेट : ‘अगर ओलंपिक हो सकता है तो फिर IPL क्यों नहीं

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मेग लेनिंग के नाबाद 49 और ओपनर बेथ मूनी के 28 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से नादिने डी क्लेर्क ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

INDw vs ENGw: बारिश की भेंट चढ़ा SF, भारत ने पहली बार बनाई टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में जगह

इसके बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश थमने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था लेकिन प्रोटियाज महिलाएं 5 विकेट पर 92 रन ही बना सकीं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लॉरा वोलवार्ट ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए जबकि सुन लुस ने 21 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने सर्वाधिक 2 विकेट निकाले.

भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका. चूंकि भारतीय टीम ने अपने चारों लीग मैच जीतकर टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था इसलिए उसे आसानी से फाइनल का टिकट मिल गया. भारतीय टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.

लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है भारत

TRENDING NOW

भारतीय टीम ने अपने पहले लीग मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से पराजित किया था. ऐसे में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया बढ़े हुए मनोबल के साथ फाइनल में उतरेगी.