Advertisement

स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया का होगा सम्मान, भव्य समारोह आयोजित कराने की तैयारी में बोर्ड

स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया का होगा सम्मान, भव्य समारोह आयोजित कराने की तैयारी में बोर्ड

टीम इंडिया ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है

Updated: July 25, 2017 9:35 AM IST | Edited By: Manoj Shukla

इंग्लैंड में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दुनियाभर में छा जाने वाली भारतीय महिला टीम के स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत और जबरदस्त सम्मान देने की तैयारी की जा रही है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई महिला टीम के सम्मान में इस बार कुछ खास करने का मन बना रही है। हालांकि अभी सम्मान की तारीख और जगह निश्चित नहीं की गई है लेकिन बोर्ड महिला टीम को सम्मानित करने के लिए तैयार नजर आ रहा है।ये भी माना जा रहा है कि बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करा सकता है। माना जा रहा है कि देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा और बोर्ड भी इस मौके को भुनाने की पूरी तैयारी कर रहा है। ये भी पढ़ते हैं: इन 4 बड़ी गलतियों की वजह से भारतीय टीम के सिर नहीं सज पाया विश्व कप का ‘ताज’

फाइनल मुकाबले के दिन पीएम मोदी ने भारतीय टीम की हर खिलाड़ी को उनके नाम के साथ अलग-अलग ट्वीट कर बधाई दी थी और उनका हौसला भी बढ़ाया था। इससे पहले बोर्ड टीम इंडिया की हर खिलाड़ी को 50-50 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान कर चुका है। मिताली राज की कप्तानी में भारत आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से काफी करीबी मुकाबले में 9 रन से हार गई थी।

उस हार के साथ ही भारत के पहली बार विश्व कप जीतने के सपने पर पानी फिर गया हार के बाद टीम निराशा में डूब गई थी। हालांकि इसके बाद भी पूरा देश टीम के साथ खड़ा नजर आया और उनकी इस उपलब्धि को बहुत खास बताया। राजनेताओं से लेकर पूरा क्रिकेट जगत औप बॉलीवुड ने पूरे टूर्नामेंट भारतीय टीम के जुझारूपन और हौसले की तारीफ की थी।

मिताली राज की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया है। इससे पहले साल 2005 में भी भारत ने मिताली राज की कप्तानी में विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि उस फाइनल में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी लेकिन इस बार के विश्व कप में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया।
Advertisement
Advertisement