×

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 को मिली 'अपार सफलता', तोड़ दिए सारे 'रिकॉर्ड'

आईसीसी महिला विश्व कप को दुनियाभर में 180 मिलियन दर्शकों ने देखा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - August 10, 2017 4:28 PM IST

इंग्लैंड टीम © Getty Images
इंग्लैंड टीम © Getty Images

हाल ही में खत्म हुए आईसीसी महिला विश्व को अपार सफलता मिली है और दुनियाभर में इसे रिकॉर्ड दर्शकों ने देखा। साल 2013 की तुलना में साल 2017 के महिला विश्व कप ने सारे रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए। महिला विश्व कप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला ट्विटर पर भी छाया रहा और ट्विटर पर #WWC17 फाइनल मुकाबला किसी भी महिला खेल के फाइनल की तुलना में सबसे ज्यादा क्लिक किया जाने वाला हैशटैग रहा। ये भी पढ़ें: जिस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को खेलना था प्रैक्टिस मैच, वो बन गया ‘तालाब’!

आईसीसी ने महिला विश्व कप से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए हैं जो दर्शाता है कि 2017 का महिला विश्व कप कितना लोकप्रिय रहा। आईसीसी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 180 मिलियन दर्शकों ने महिला विश्व कप का लुत्फ उठाया, जो कि साल 2013 के मुकाबले 300 फीसदी ज्यादा है। फाइनल मुकाबला ब्रिटेन में साल 2017 में खेले गए किसी भी क्रिकेट मैच से ज्यादा देखा जाना वाला मैच रहा। ये आंकड़ा साल 2013 के मुकाबले 300 फीसदी ज्यादा रहा। भारत में भी महिला विश्व कप ने सारे रिकॉर्ड तोड़े। भारत में महिला विश्व कप को 156 मिलियन दर्शकों ने देखा। इस दौरान फाइनल मुकाबले को अकेले 126 मिलियन दर्शकों ने देखा।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों ने विश्व कप का लुत्फ उठाया। दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप देखने के समय में काफी इजाफा हुआ है। साल 2013 के मुकाबले इसमें 8 गुना की बढ़ोतरी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में साल 2013 के मुकाबले कुल 131 फीसदी का इजाफा हुआ है। साफ है साल 2017 का आईसीसी महिला विश्व अब तक का सबसे सफल विश्व कप रहा है और इसे दुनियाभर में खासा पंसद किया गया है। आपको बता दें कि महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को बेहद रोमांचक मुकाबले में मात्र 9 रन से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया था।