This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
India Women vs Bangladesh Women, Dream11 Prediction: बांग्लादेश के खिलाफ नॉकआउट मैच में कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतना होगा
Written by India.com Staff
Last Published on - March 21, 2022 1:36 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में हार के बाद भारतीय टीम को आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिये बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अब तक खेले पांच में केवल दो मैच जीते हैं जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत की परेशानी ये रही है कि टीम एक युनिट के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. कभी बल्लेबाज चलते तो गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते और जब गेंदबाज उम्मीद जगाते हैं तब बल्लेबाज असफल हो जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में इसका एक नमूना देखने मिला जब बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन गेंदबाज नहीं चले। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल की।
कैसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत ने पिछले मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को बाहर करके शैफाली वर्मा (Shefali Verma) को मौका दिया था लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. बल्लेबाजी में शानदार लय हासिल करने वाली हरमनप्रीत कौर का ऑफ स्पिनर के रूप में अभी तक उपयोग नहीं किया गया है. अब ये देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिये शैफाली पर विश्वास बनाए रखा जाता है या यास्तिका भाटिया फिर स्मृति मंधाना के साथ पारी का आगाज करती हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का सकारात्मक पहलू कप्तान मिताली राज का फिर से रन बनाना रहा. वो इससे पहले दो मैचों में नहीं चल पाई थी. मंधाना भी बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेगी. भारत अब ऐसी स्थिति में है कि वह बांग्लादेश को हल्के से लेने की गलती कतई नहीं कर सकता है और आलराउंडर स्नेह राणा भी ऐसा मानती हैं.
India Women Playing XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
कैसी होगी बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश ने अब तक सभी टीम को कड़ी चुनौती दी है जबकि वह पाकिस्तान को हराने में सफल रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में बांग्लादेश 141 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था. उसकी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन बल्लेबाजी उसके लिये चिंता का विषय है.
Bangladesh Women Playing XI: शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), शर्मिन अख्तर, फरगना होक, निगार सुल्ताना (कप्तान), रुमाना अहमद, रितु मोनी, फहीमा खातून, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, फरिहा ट्रिसना
India Women vs Bangladesh Women, Dream XI Team:
शमीमा सुल्ताना, फरगना हक, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान) और स्मृति मंधाना, रुमाना अहमद और स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, नाहिदा अख्तर, पूजा वस्त्रकर (उप कप्तान) और सलमा खातून
India Women vs Bangladesh Women Squad:
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), सलमा खातून, रुमाना अहमद, फरगना हक, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, फहीमा खातून, ऋतु मोनी, मुर्शिदा खातून, नाहिदा अख्तर, शर्मिन अख्तर, लता मंडल, शोभना मोस्तरी, फरिहा तृष्णा, सुरैया आज़मिन, संजीदा अख्तर मेघला.
TRENDING NOW
भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ पूनम यादव.
Tags:
- 22nd Match
- Bangladesh Cricket
- Dream 11 Cricket Predictions
- Dream 11 Predictions
- Dream11 Prediction
- Dream11 Team Prediction
- Fantasy Cricket Dream 11
- Fantasy Cricket Prediction
- Fantasy Cricket Team
- Fantasy Cricket Tips
- Harmanpreet Kaur
- ICC Women's Cricket World Cup 2022
- ICC Women's World Cup 2022
- India women vs Bangladesh women
- Indian cricket team
- Jhulan Goswami
- Mithali Raj
- Richa ghosh
- smriti mandhana