Advertisement

ICC Womens World Cup 2022 Points Table: भारत की दूसरी हार, जानिए अंकतालिका में क्या है हाल?

ICC Womens World Cup 2022 Points Table: भारत की दूसरी हार, जानिए अंकतालिका में क्या है हाल?

ICC Womens World Cup 2022 Points Table: विश्व कप-2022 में भारतीय महिला टीम को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस शिकस्त के बावजूद अंकतालिका में टीम की स्थिति में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

Updated: March 16, 2022 1:20 PM IST | Edited By: India.com Staff
Womens World Cup 2022 Points Table: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 16 मार्च को महिला विश्व कप-2022 का 15वां मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. यह इस विश्व कप भारतीय टीम की दूसरी हार रही, जबकि 4 मैचों में इंग्लैंड को यह एकमात्र सफलता हाथ लगी है. भारत को इस शिकस्त के बावजूद अंकतालिका में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीनों मैच जीतकर शीर्ष पायदान पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया के पास सर्वाधिक 8 अंक हैं, जबकि साउथ अफ्रीका तीनों मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है.

बात अगर तीसरे स्थान पर मौजूद भारत की करें, तो उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 107 रन से जीतन के बाद भारत को अगले मुकाबले में 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उनसे वेस्टइंडीज पर 155 रन से जीत दर्ज की, लेकिन अगला मुकाबला फिर से गंवा दिया.

टीममैच जीतहारटाईबेनतीजाप्वाइंट्सनेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया440008+1.744
साउथ अफ्रीका330006+0.280
भारत422004+0.632
न्यूजीलैंड422004+0.257
वेस्टइंडीज422004+0.351
इंग्लैंड413002+0.351
बांग्लादेश312002-0.477
पाकिस्तान404000-0.996

चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने भी 4 मे से 2 मैच गंवा हैं. वहीं वेस्टइंडीज का भी ठीक यही हाल है, लेकिन नेट रनरेट में पिछड़ने की वजह से यह टीम पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है.

इंग्लैंड ने इस विश्व कप अपना पहला मैच जीता है. यहा टीम सिर्फ 2 ही प्वाइंट हासिल कर सकी है, जिसके बाद इंग्लैंड ने छठा स्थान हासिल कर लिया है. वहीं बांग्लादेश 3 में से 2 मैच गंवाकर सातवें और पाकिस्तान 8वें स्थान पर मौजूद है. पाकिस्तान ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement