Advertisement

Womens World Cup 2022 Points Table: पाकिस्तान खिताबी रेस से बाहर, अब जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत

Womens World Cup 2022 Points Table: पाकिस्तान खिताबी रेस से बाहर, अब जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत

Womens World Cup 2022 Points Table: ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल की टिकट कटवा ली है. अब भारत को नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए हर हाल में अगला मुकाबला जीतना होगा.

Updated: March 24, 2022 12:02 PM IST | Edited By: India.com Staff
ICC Womens World Cup 2022 Points Table: महिला विश्व कप-2022 में 24 मार्च को दो मुकाबले खेले गए, जिनके बाद अब सेमीफाइनल का समीकरण बेहद रोमांचक हो गया है. वर्ल्ड कप का 23वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa Women vs West Indies Women) के बीच खेला गया, जो बारिश के चलते रद्द हो गया. वहीं 24वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (England Women vs Pakistan Women) की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच बेनतीजा रहने के बाद साउथ अफ्रीका को एक अंक मिला है, जिसके साथ उसने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया भी नॉकआउट दौर का टिकट कटा चुका है. वहीं पाकिस्तान (Pakistan) खिताबी रेस से पूरी तरह बाहर हो चुका है.

अंकतालिका में बड़ी उथलपुथल

ऑस्ट्रेलियाई टीम सभी 6 मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज है. वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 में से 4 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. ये टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है.

टीममैच जीतहारटाईबेनतीजाप्वाइंट्सनेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया (Q)6600012+1.287
साउथ अफ्रीका (Q)641019+0.092
वेस्टइंडीज733017+0.890
इंग्लैंड633006+0.778
भारत633006+0.768
न्यूजीलैंड624004-0.229
बांग्लादेश514002-0.754
पाकिस्तान615002-1.280

वेस्टइंडीज ने सभी 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से 3 जीतकर वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं इंग्लैंड और भारत क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद है. इन तीन टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं. हालांकि भारत और इंग्लैंड को अभी 1-1 मैच और खेलने हैं.

भारत के लिए कैसा होगा सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण?

भारत ने साउथ अफ्रीका (England Women vs Bangladesh Women) के खिलाफ 27 मार्च को क्राइस्टचर्च में मुकाबला खेलना है, जबकि इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश (India Women vs South Africa Women) से भिड़ेगी. अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को शिकस्त देती है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ठीक ऐसा ही मौका इंग्लैंड के पास भी होगा.

वहीं न्यूजीलैंड अगर अगला मैच जीतती भी है, तो उसके पास सिर्फ 6 ही अंक होंगे, जबकि बांग्लादेश अगर दोनों मुकाबले जीतती है, तो उसके पास भी 6 अंक होंगे. हालांकि इंग्लैंड को मात देकर बांग्लादेश चौथे पायदान की रेस को मजेदार बना देगा.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement