Advertisement

Womens World Cup 2022 Points Table: प्वाइंट्स टेबल में भारत नंबर-1, वेस्टइंडीज को बड़ा झटका

Womens World Cup 2022 Points Table: प्वाइंट्स टेबल में भारत नंबर-1, वेस्टइंडीज को बड़ा झटका

Womens World Cup 2022 Points Table: भारत ने महिला विश्व कप-2022 में वेस्टइंडीज को भारी अंतर से शिकस्त दी. इसी के साथ भारतीय टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

Updated: March 12, 2022 4:03 PM IST | Edited By: India.com Staff
ICC Womens World Cup 2022 Points Table: भारतीय टीम ने महिला विश्व कप-2022 के 10वें मैच में वेस्टइंडीज (WIW vs INDW) को 155 रन से रौंदा. इसी के साथ भारत ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. भारतीय टीम अब अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. भारत ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज 40.3 ओवर में महज 162 रन पर सिमट गई.

भारत नंबर-1

महिला विश्व कप-2022 की अंकतालिका पर नजर डालें, तो भारतीय टीम 3 मुकाबलों में 2 जीत के साथ पहले पायदान पर है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 107 रन से जीता था, लेकिन अगले ही मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन से हार झेलनी पड़ी. हालांकि अपने तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की.

टीममैच जीतहारटाईबेनतीजाप्वाइंट्सनेट रनरेट
भारत321004+1.333
ऑस्ट्रेलिया220004+1.061
न्यूजीलैंड321004+0.799
साउथ अफ्रीका220004+0.380
वेस्टइंडीज321004-0.967
इंग्लैंड202000-0.190
बांग्लादेश202000-0.923
पाकिस्तान303000-1.274

ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर मौजूद

प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है, जिसने शुरुआती दोनों मैच अपने नाम किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड 3 में से 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. न्यूजीलैंड ने भारत पर 10 मार्च को जीत दर्ज की थी.

वेस्टइंडीज को बड़ा झटका

साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर मौजूद है, जिसने अपने दोनों ही मैच जीते हैं. वहीं वेस्टइंडीज जीत की हैट्रिक से चूकने के बाद अब पांचवें पायदान पर मौजूद है. वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच 3 रन, जबकि अगला इंग्लैंड के विरुद्ध अगला मुकाबला 7 रन से जीता था. शीर्ष 5 टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट में अंतर के चलते उनका स्थान अलग-अलग है.

तीन टीमें नहीं खोल सकीं जीत का खाता

इंग्लैंड की टीम दोनों मैच गंवाकर छठे पायदान पर पहुंच चुकी है. बांग्लादेश ने दो में से एक भी मुकाबला नहीं जीता है. वहीं पाकिस्तान अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा चुकी है. ये टीमें क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर मौजूद है.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement