×

भारत के 'मुंह से जीत छीनने' वाली आन्या श्रबसोले ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक कोई छू भी नहीं पाया

आन्या श्रबसोले ने फाइनल मुकाबले में 6 विकेट हासिल किए

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - July 24, 2017 10:43 AM IST

इंग्लैंड टीम © Getty Images
इंग्लैंड टीम © Getty Images

आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण रहीं इंग्लैंड की तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोले। श्रबसोले ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय टीम के मुंह से जीत छीन ली और एक समय मैच गंवाती दिख रही इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारने में कामयाबी पाई। इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराकर चौथी बार खिताब जीत लिया। इंग्लैंड की इस जीत में श्रबसोले ने अहम भूमिका निभाई और मैच में कुल 6 विकेट हासिल किए। भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले कोई भी गेंदबाज ने विश्व कप फाइनल में 5 विकेट नहीं झटके थे। श्रबसोले ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 6 विकेट झटककर इतिहास रच दिया। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने लगाया विश्व कप जीतने का ‘चौका’, जानिए अब तक कौन-कौन बना है ‘विश्व विजेता’

ये पहली बार है जब विश्व कप के फाइनल मुकाबले में किसी गेंदबाज ने 5 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। श्रबसोले से पहले फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की ही गेंदबाज निकी शॉ के नाम था। शॉ ने साल 2009 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया था लेकिन श्रबसोले ने भारत के खिलाफ पाइनल मुकाबले में कहर बरपाते हुए 6 विकेट हासिल कर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया।

एक समय 191 पर 3 विकेट गंवा कर खेल रही भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही थी। पहले 3 विकेट में श्रबसोले ने 1 विकेट हासिल किया था लेकिन आखिरी के 7 में से श्रबसोले ने कुल 5 विकेट झटके। इस दौरान एक बल्लेबाज रन आउट हुई और एक को हार्टली ने आउट किया। श्रबसोले ने पहले अपना शिकार स्मृति मंधाना (0) को बनाया और इसके बाद उन्होंने आखिर में हारते हुए मैच को पलट दिया।

TRENDING NOW

191 पर 3 के बाद से 42.5 ओवर में पूनम राउत (86) फिर उन्होंने अपने अगले और पारी के 44.4 ओवर में वेदा कृष्णमूर्ति (35) और उसी ओवर में झूलन गोस्वामी (0) को आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी। श्रबसोले का करिश्मा यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने उसके बाद अपने आखिरी और पारी के 49वें ओवर में पहले दीप्ति शर्मा (14) और उसी ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ (0) को आउट कर इतिहास रच दिया। श्रबसोले की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया।