×

कपिल देव को भरोसा विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम

भारतीय विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को भरोसा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 24, 2019, 11:54 AM (IST)
Edited: May 24, 2019, 11:54 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप में शुक्रवार को पहले वार्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। टीम इंडिया को इस बार खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है। भारतीय विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को भरोसा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी हमेशा से ही उसकी ताकत रही है लेकिन इस विश्व कप में गेंदबाजी की ज्यादा चर्चा हो रही है। विश्व कप में भारत के साथ-साथ मेजबान इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

पढ़ें:- हमारी टीम काफी मजबूत है, दमदार प्रदर्शन करेगी : अजिंक्य रहाणे

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए भारत को पहला विश्व कप खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल ने कहा, ”ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी। उसके बाद सबकुछ किस्मत पर निर्भर करेगा। टीम को कुछ लक की भी जरूरत पड़ेगी।”

भारत ने 1983 में पहली बार कपिल की कप्तानी में ही विश्व कप का खिताब जीता था। फाइनल में भारत ने दो लगातार विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली ताकतवर मानी जा रही वेस्टइंडीज को हराया था।भारतीय टीम के बारे में कपिल ने कहा, ”भारत के पास एक संतुलित टीम है। इस टीम को अच्छा करना चाहिए।”

पढ़ें:- ‘विराट अकेले विश्व कप नहीं जीता सकते, दूसरों को भी साथ देना होगा’

TRENDING NOW

विश्व कप फाइनल की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने बताया, ”मुझे जो याद आता है कि मेरे अंदर यह यकीन था कि हम विश्व कप जीत सकते हैं। मैं टीम का कप्तान था और अगर कप्तान को आत्मविश्वास नहीं हो तो फिर वह खिलाड़ियों के अंदर जीत का भरोसा कैसा दिलाएगा। मैं खुद से कहा था कि अगर हम हार भी जाते हैं फिर भी इस पल तो सेलिब्रेट करेंगे।”