×

हमारी टीम काफी मजबूत है, दमदार प्रदर्शन करेगी : अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे मानते हैं कि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 23, 2019 2:58 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप में खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप खेलने वाली टीम को दिग्गज खिताब जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

रहाणे मानते हैं कि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। रहाणे को विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था और फिलहाल, वह इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

पढ़ें:- सचिन ने बताया, विश्व कप सेमीफाइनल में होंगी कौन सी चार टीमें

‘क्रिकइंफो’ ने रहाणे के हवाले से बताया, “निश्चित रूप से मैं भारतीय टीम का समर्थन करूंगा। विश्व कप में भाग लेने वाली हमारी टीम मजबूत है इसलिए मुझे यकीन है कि हम दमदार प्रदर्शन करेंगे।”

दो बार की चैम्पियन भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मैच में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। रहाणे ने काउंटी क्रिकेट के अपने पहले मैच में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ डिविजन वन मैच की पहली पारी में केवल 10 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में बुधवार को 197 गेंद पर 119 बनाए।

पढ़ें:- रहाणे काउंटी क्रिकेट के डेब्‍यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने

उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, खासकर जिस तर से मैंने बल्लेबाजी की। मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था और मौके का लाभ उठाना चाहता था। मेरी योजना सिर्फ लंबी बल्लेबाजी करने की थी, मैं रन के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं बस वहां रहकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था और आज सुबह इस चीज ने काम किया।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं बल्लेबाजी की योजना के बारे में अपने टीम के साथियों से बात कर रहा हूं और वास्तव में यह मेरे लिए काम कर रहा है। मेरे पास बस एक सीधा सा गेम प्लान था, मैं अपने शरीर के करीब से और जितना संभव हो उतनी देरी से गेंद को खेलना चाहता था।”