×

जीवन मेंडिस को श्रीलंका के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

‘फॉर्मेट अच्छा है। सभी टीमों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना शानदार है, इससे आपको सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पांच जीत दर्ज करने के काफी मौके मिलते हैं।’

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 2, 2019 8:40 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जीवन मेंडिस आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में टीम को मिली करारी हार से चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टीम को अब भी आठ और मैच खेलने हैं और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जरूरी पांच जीत दर्ज कर लेंगे।

शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में श्रीलंका की टीम बिल्कुल भी लय में नहीं दिखी और उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 29.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी। पूरी टीम महज 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

पढ़ें:- न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लंबी साझेदारी बनाने में रहे असफल : दिमुथ

टीम की खराब शुरुआत के बाद भी मेंडिस को पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी। आईसीसी ने मेंडिस के हवाले से कहा, ‘‘हम कह सकते हैं कि खिलाड़ियों और टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पहले दो मैच काफी अहम होंगे। उम्मीद करते हैं कि अगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फॉर्मेट अच्छा है। सभी टीमों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना शानदार है और इससे आपको सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पांच जीत दर्ज करने के काफी मौके मिलते हैं।’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ही मैदान पर टिकने में कामयाब हुए थे। उन्होंने 84 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कुसल परेरा ने 29 जबकि थिसारा परेरा ने 27 रन की पारी खेली थी।

TRENDING NOW

मेंडिस ने कहा कि उनकी टीम को आगामी मैचों में कम से कम 270 से 280 रन का स्कोर खड़ा करने की जरूरत है। श्रीलंका अपना अगला मैच चार जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप में खेल रही टीमों में सिर्फ अफगानिस्तान की रैंकिंग ही श्रीलंका से कम है।