×

'मोहम्‍मद यूसुफ और यूनिस खान जैसे खिलाड़ी एक दिन में नहीं बनते'

युवा ओपनर इमाम उल हक, फखर जमां और बाबर आजम के बचाव में उतरे पाकिस्‍तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 3, 2019 7:13 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने अपने बल्‍लेबाजों का बचाव करते हुए कहा है कि मोहम्‍मद यूसुफ और यूनिस खान जैसे खिलाड़ी एक दिन में नहीं बन सकते।

पढ़ें: हफीज-सरफराज का अर्धशतक, इंग्लैंड को 349 रन का लक्ष्य

12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में पाक ने अपने अभियान की शुरुआत हार से की है। पाकिस्‍तान को पहले मैच में वेस्‍टइंडीज ने 7 विकेट से हराया था। इस मैच में पाक टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई थी। पाक के सिर्फ चार बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे।

बकौल अजहर, ‘ कोई भी खिलाड़ी एक दिन में मोहम्‍मद यूसुफ या यूनिस खान नहीं बन सकता। बाबर आजम, फखर जमां और इमाम उल हक को भविष्‍य का मोहम्‍मद यूसुफ और यूनिस खान बनने के लिए समय देना होगा। बाबर आजम का रिकॉर्ड अगर आप देखें तो वो बहुत जबरदस्‍त है। फखर और इमाम का औसत से शानदार है। ये युवा खिलाड़ी हैं। इन्‍हें थोड़ा समय देना होगा।’

पढ़ें: सौरव गांगुली ने बदली भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा : हुसैन

TRENDING NOW

विंडीज के खिलाफ ओपनर इमाम 2 जबकि फखर और बाबर 22-22 रन बनाकर आउट हुए थे। बकौल अजहर, ‘ मौजूदा खिलाडि़यों के सामने पाक टीम में कोई रोल मॉडल नहीं है। जब हम आए थे तब हमारे सामने वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ी थे। टीम में इंजमाम उल हक और सईद अनवर जैसे बल्‍लेबाज थे। मौजूदा पाक टीम में अभी अनुभव की कमी है जैसे-जैसे ये मैच खेलते जाएंगे वैसे इनका अनुभव बढ़ता जाएगा।’