Advertisement

Womens World Cup 2022 Points Table: अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, तीसरे पायदान पर भारत

Womens World Cup 2022 Points Table: अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, तीसरे पायदान पर भारत

Womens World Cup 2022 Points Table, ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दोनों मैच जीतकर महिला विश्व कप-2022 की अंकतालिका में शीर्ष पर है, जबकि भारत ने पाकिस्तन को 107 रन से रौंदा था. भारतीय टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है.

Updated: March 9, 2022 1:53 PM IST | Edited By: India.com Staff
ICC Womens World Cup 2022 Points Table: वेस्टइंडीज (West Indies Women) की टीम ने महिला विश्व कप-2022 (ICC Womens World Cup 2022) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने 9 मार्च को खेले गए टूर्नामेंट के सातवें मैच में इंग्लैंड को 7 रन से शिकस्त दी. यह वेस्टइंडीज महिला टीम की विश्व कप में इंग्लैंड (England Women) के विरुद्ध पहली जीत है. वहीं इस वर्ल्ड कप इंग्लैंड की महिला टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड अब तक अपना खाता भी नहीं खोल सका है.

टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम

महिला विश्व कप-2022 की अंकतालिका पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर है. इस टीम के पास 4 प्वाइंट्स हैं. वहीं वेस्टइंडीज के पास भी 4 अंक है, लेकिन नेट रनरेट में पीछे रहने की वजह से यह टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है.

टीममैच जीतहारटाईबेनतीजाप्वाइंट्सनेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया220004+1.061
वेस्टइंडीज220004+0.100
भारत110002+2.140
साउथ अफ्रीका110002+0.640
न्यूजीलैंड211002+0.532
इंग्लैंड202000-0.190
बांग्लादेश202000-0.923
पाकिस्तान202000-1.891

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के साथ भारत तीसरे पायदान पर मौजूद

प्वाइंट्स टेबल में भारत तीसरे पायदान पर मौजूद है. इस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में 107 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 32 रन से जीतकर चौथे स्थान पर कब्जा जमा रखा है.

अंतिम तीन टीमें नहीं खोल सकीं खाता

न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला मैच 3 रन से गंवाया था, जिसके बाद उसने बांग्लादेश पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ये टीम अंकतालिका में पांचवें पायदान पर मौजूद है. वहीं इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अपने 2-2 मैच खेल हैं, जिसमें उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. यह टीम क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर मौजूद है.
Advertisement
Advertisement