×

जब तक मैं पूरी तरह से फिट नहीं हो जाता... मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट खेलने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा, अगर मुझे अपनी फिटनेस को परखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ी, तो मैं खेलूंगा,

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 15, 2024 11:49 AM IST

कोलकाता. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापसी से पहले 100 प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत हुई तो राष्ट्रीय टीम में वापसी से पहले वह घरेलू क्रिकेट भी खेलेंगे. शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था और तब से चोट के कारण बाहर हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में सर्जरी करवाई थी. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

अपनी वापसी पर शमी ने कहा, कोशिश जल्दी ही कर रहा हूं, क्योंकि मैं जानता हूं, काफी समय हो गया है, टीम से बाहर रहते हुए. हालांकि, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापस आऊं तो मुझे कोई असुविधा न हो, मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना है, ताकि कोई असुविधा न हो.

मैं जल्दीबाजी नहीं करना चाहता: शमी

उन्होंने कहा, मैं जितना मजबूत होकर वापस आऊंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा. मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता और फिर से चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता, चाहे वह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हो. शमी ने कहा, मैंने पहले ही गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन मैं तब तक कोई जोखिम नहीं लूंगा जब तक मैं पूरी तरह से फिट नहीं हो जाता.

पीटीआई ने शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की बात कही थी और बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में से एक में संभावित वापसी कर सकते हैं. समझा जाता है कि शमी बंगाल के शुरुआती रणजी मैचों में से एक या दो मैच यूपी (11 अक्टूबर) और बिहार (18 अक्टूबर) के खिलाफ खेलेंगे.

घरेलू क्रिकेट खेलने के दिए संकेत

34 साल के शमी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी से पहले घरेलू मैच खेलने की संभावना का संकेत दिया. शमी ने कहा, अगर मुझे अपनी फिटनेस को परखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ी, तो मैं खेलूंगा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं आगे आने वाली किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं, चाहे विपक्षी टीम हो या प्रारूप.

शमी ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को बताया फेवरेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की तैयारियों में शमी से अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. इस सीरीज के बारे में पूछे जाने पर शमी ने कहा, “फेवरेट तो हम ही हैं, चिंता उन्हें होनी चाहिए.

शमी ने बंगाल क्रिकेट का जताया आभार

सीएबी ने उत्तर प्रदेश में जन्म लेने के बावजूद शमी के बंगाल क्रिकेट से लंबे जुड़ाव को भी मान्यता दी. शमी ने कहा, मैं अक्सर कहता हूं कि मैं यूपी में पैदा हुआ, लेकिन बंगाल में बना हूं, यह 20 साल से अधिक का सफर है और मैं बंगाल से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.

TRENDING NOW

अभिषेक पोरेल और दीप्ति शर्मा सहित कई खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

समारोह के दौरान, बंगाल के कई अन्य क्रिकेटरों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. अनुस्तुप मजूमदार को ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया, जबकि अभिषेक पोरेल को ‘जेंटलमैन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया. सूरज सिंह जायसवाल को ‘बेस्ट फास्ट बॉलर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला, जबकि चंद्रहास दाश को ‘बेस्ट अंडर-19 क्रिकेटर’ का पुरस्कार दिया गया. दीप्ति शर्मा, मीता पॉल और साइका इशाक उन महिला क्रिकेटरों में शामिल थीं जिन्हें यह पुरस्कार दिए गए. दीप्ति शर्मा को सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी (वरिष्ठ महिला टी-20), मीता पॉल को सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी (वरिष्ठ महिला वन-डे) और साइका इशाक को सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी (वरिष्ठ महिला टी-20) के लिए सम्मानित किया गया.