×

PBKS vs MI: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? जानिए यहां

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबले के दौरान अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हुआ तो फाइनल में किसकी एंट्री होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 1, 2025 8:13 PM IST

Who Will Qualify in final if match Abandoned: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि टॉस के बाद मैच शुरू नहीं हो पाया.

दरअसल, क्वालीफायर 2 में टॉस के ठीक बाद अहमदाबाद में तेज बारिश होने लगी. बारिश होने की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में फैंस इसे लेकर काफी परेशान नजर आए. वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि अगर बारिश का खलल इसी तरह जारी रहा और मैच शुरू नहीं हा पाया तो फाइनल में किसे एंट्री मिलेगी.

क्या क्वालीफायर 2 के लिए है रिजर्व डे?

आपको बता दें कि आईपीएल के क्वालीफायर 2 के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में मुकाबले को हर हाल में उसी दिन खत्म करना होगा. अगर बारिश लगातार जारी रही तो मुकाबला रद्द करना पड़ेगा.

किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

अगर बारिश की वजह से क्वालीफायर 2 का मुकाबला रद्द हुआ तो ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए यह अच्छी खबर होगी और वह बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. इसका फायदा पंजाब को इसलिए होगा क्योंकि आईपीएल के लीग स्टेज तक पंजाब प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई से आगे थी. पंजाब प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर रहती हुई प्लेऑफ में पहुंची है. इसका ही फायदा पंजाब किंग्स को होगा और वह क्वालीफायर मुकाबला रद्द होने के बाद भी फाइनल में पहुंच जाएगी.

पंजाब और मुंबई की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स

प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले.