×

डेविड वॉर्नर की खरी-खरी, कहा कॉन्ट्रैक्ट नहीं तो नहीं खेलेंगे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि अगर खिलाड़ी नया ऑफर 30 जून तक स्वीकार नहीं करते तो वे उन्हें भुगतान देना बंद कर देंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - June 5, 2017 5:23 PM IST

डेविड वॉर्नर  © Getty Images (File Photo)
डेविड वॉर्नर © Getty Images (File Photo)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप- कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भुगतान विवाद को लेकर आड़े हाथों लिया है। इस तरह एक बार फिर से खिलाड़ियों के द्वारा एशेज सीरीज के बहिष्कार को लेकर काले बादल छाने लगे हैं। डेविड वॉर्नर ने अपनी मांग पूरी न होने के चलते पिछले महीने कहा था कि वह इंग्लैंड सीरीज के पहले अन्य खिलाड़ियों के साथ हड़ताल के लिए जा सकते हैं। उन्होंने एक बार फिर से इस बात को दुहराया है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज नवंबर में खेली जानी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि अगर खिलाड़ी नया ऑफर 30 जून तक स्वीकार नहीं करते तो वे उन्हें भुगतान देना बंद कर देंगे। इसका दो टूक जवाब वॉर्नर ने दिया है। उन्होंने रविवार को फेयरफैक्स मीडिया से कहा, “अगर हम बेराजगार रहते हैं, हमारे पास कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं रहता, तब भी हम नहीं खेलेंगे। हमें काफी भरोसा है कि वे जल्दी ही समझौता कर लेंगे। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, हम 1 जुलाई से बेरोजगार होने वाले हैं। इसलिए हमें इसका इंतजार करना होगा।”

वॉर्नर का कहना है कि सीए अपने खिलाड़ियों से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत नहीं करता। उसने अबतक कुछ ईमेल भेजने के सिवाय कोई बातचीत नहीं की। उन्होंने कहा, “हम हर चीज मीडिया में सुनते हैं। और ऐसे ही सीए हमतक बातें पहुंचाता है। वे मीडिया को अपनी आवाज के रूप में इस्तेमाल करते हैं और हमें वहीं से संदेश मिलता है।”

वॉर्नर ने अपने साथी खिलाड़ियों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही और इस बात को निश्चित किया कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया असोसिएशन(एसीए) के साथ 100 प्रतिशत हैं। वॉर्नर ने प्लेयर यूनियन के प्रयासों के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “वे हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों की दृष्टि से हम काफी मुखर और उत्साहित हैं।” [ये भी पढ़ें: “इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच मैच क्वार्टर फाइनल से कम नहीं होगा”]

वॉर्नर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नया समझौता ज्ञापन अभी से 30 जून तक पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह बड़ी बात है कि हम बेरोजगार हो जाएंगे। लेकिन हमारे लिए, हमारा काम क्रिकेट खेलना है। हमारा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को जीतने में है और अपने देश का सिर नीचे झुकने देना नहीं है।”

सीए ने करीब 20 सालों के बाद खिलाड़ियों की वेतन वृद्धि ढंग से नहीं की है। उनका कहना है कि जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत है। और जो ऑफर उन्होंने खिलाड़ियों को दिया है वह काफी बढ़िया है। लेकिन एसीए इस बात से सहमत नहीं है और उसका कहना है कि सिस्टम में किसी भी प्रकार के सुधार की आवश्यकता नहीं है।

TRENDING NOW

जैसा कि गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एसीए ने अपनी नई योजना का खुलासा किया है जिसके अंतर्गत महिला और पुरुष खिलाड़ी स्पॉन्सरों से सीधे बातचीत करेंगे। ऐसे में जो खिलाड़ी 30 जून के बाद बेरोजगार हो जाएंगे वे इस तरह से अपना खर्चा चलाएंगे।