×

'भारत में टी20 विश्व कप जीतना है तो स्पिन के खिलाफ खेल सुधारें पाक बल्लेबाज'

साल 2021 का पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप मैच भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 15, 2021 12:29 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप रद्द होने के बाद सभी की निगाहें इस साल भारत में होने वाले टी20 टूर्नामेंट पर हैं। इस बारे में पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक का मानना है कि अगर उनके बल्लेबाजों को भारत में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें स्पिन के खिलाफ अपने खेल में सुधार करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद मिसबाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा क्योंकि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनरों के खिलाफ हमारी बल्लेबाजी पर गौर करने की जरूरत है। हमें इसमें सुधार करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई ये है कि हमने स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेला और अगर हमें भारत में विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमें स्पिन को अच्छी तरह से खेलना सीखना होगा और जिस तरह से हम स्पिनरों को खेल रहे हैं उसमें सुधार करना होगा।’’

चेन्नई टेस्ट: कोहली-अश्विन टिके, लंच तक टीम इंडिया को 351 रन की बढ़त

मिसबाह ने इसके साथ ही संकेत दिये कि टी20 विश्व कप के लिए शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर उनकी योजना का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब कुछ खिलाड़ी वापसी करेंगे तो चीजों में सुधार होगा और हमें इस पर काम करने की जरूरत है।’’

TRENDING NOW

बता दें कि पाकिस्तान टीम ने भारतीय जमीन पर केवल छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि दो में जीत हासिल हुई। पाक टीम ने आखिरी बार साल 2016 में भारत में टी20 मैच खेला था।