This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
इफ्तिखार अहमद मैदान पर भिड़ गए, बोले- मुझसे गलती हो गई, वह मेरा भाई है
इफ्तिखार अहमद मैदान पर पहली बार नहीं भिड़े हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वह एक फैन से लड़ बैठे थे. लेकिन अब वह सामने वाली टीम के साथ बुरा बर्ताव करने लगे.
Written by Bharat Malhotra
Published: Feb 01, 2024, 01:10 PM (IST)
Edited: Feb 01, 2024, 01:10 PM (IST)

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) सिंध प्रीमियर लीग टी20 (Sindh Premier League) के एक मैच में अपना आपा खो बैठे. कराची गाजी और लरकाना चैलेंजर्स के बीच हुए इस मैच में बुधवार को वह मैदान पर असद शफीक (Asad Shafiq) से भिड़ गए. हालांकि अपने व्यवहार के लिए के लिए उन्होंने अब माफी मांगी है.
अहमद की पाकिस्तानी टीम के अपने साथी खिलाड़ी शफीक के साथ बहुत बहस हो गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई होते-होते रह गई. घटना लरकाना चैलेंजर्स के 8वें ओवर की है. टीम के कप्तान असद शफीक को कराची गाजी के स्पिनर इफ्तिखार ने आउट कर दिया था.
बदतमीजी पर उतर आए इफ्तिखार
इफ्तिखार ने इसके बाद असद को ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया. हालांकि, लरकाना चैलेंजर्स के कप्तान को यह तरीका पसंद नहीं आया. उन्होंने इसे हल्के में नहीं लिया और अहमद के खराब व्यवहार के चलते उनकी ओर बढ़ने लगे. कराची गाजी के खिलाड़ियों और मैदानी अंपायर्स ने दोनों बीच-बचाव किया. तब तक असद और इफ्तिखार काफी करीब आ चुके थे. और मामला बहुत गर्म हो गया था.
इफ्तिखार के इस व्यवहार की पाकिस्तानी फैंस ने खूब आलोचना की. इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में ‘चाचा’ कहे जाने वाले इफ्तिखार ने माफी भी मांगी.
Iftikhar Ahmed got aggressive with Asad Shafiq
— Alisha Imran (@Alishaimran111) January 31, 2024
Was this a bit on the unprofessional side? Who's wrong here? #Iftimania pic.twitter.com/QIqDGdcFSl
उन्होंने एक्स पर बताया कि वह निजी रूप से असद शफीक से अपने व्यवहार के लिए माफी मांग चुके हैं. उन्होंने कहा कि उस पल वह आपा खो बैठे थे.
Iftikhar ने मांगी माफी
उन्होंने लिखा- ‘मैं मैदान पर आज किए गए अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं. मुझे उस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिेए. मैं गर्मागर्मी में ऐसा हो गया. मैंने @asadshafiq1986 भाई से मैच के बाद निजी तौर पर माफी मांग ली है. मेरे मन में हमेशा उनके लिए बहुत सम्मान हैं. हमने साथ बहुत क्रिकेट खेला है.’
I am extremely apologetic for my behaviour in the field today. I shouldn’t have reacted the way I did in the heat of the moment. I’ve apologised to @asadshafiq1986 Bhai in person after the match & have always held great regards for him. We have played a lot of cricket together.
— Iftikhar Ahmad (@IftiMania) January 31, 2024TRENDING NOW
यह पहली बार नहीं है जब इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) मैच के दौरान किसी खिलाड़ी से लड़े हों. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में इफ्तिखार एक फैन से भिड़ गए थे. जब वह बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तब एक दर्शक ने उन्हें ‘चाचू’ कहा था.