×

PSL 2024: संन्यास ले चुके खिलाड़ी ने तोड़ा मोहम्मद रिजवान का सपना, लगातार तीसरी बार फाइनल में हारे मुलतान सुलतान

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. और मुलतान सुलतान की टीम जो फाइनल में तो पहुंच जाती है लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाती का ख्वाब यहां भी अधूरा रह गया. पाकिस्तान सुपर लीग का एक और फाइनल आखइरी गेंद तक गया. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस्लामाबाद यूनाइटेड...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 19, 2024 3:19 PM IST

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. और मुलतान सुलतान की टीम जो फाइनल में तो पहुंच जाती है लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाती का ख्वाब यहां भी अधूरा रह गया. पाकिस्तान सुपर लीग का एक और फाइनल आखइरी गेंद तक गया. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत का हीरो वह खिलाड़ी रहा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है. वसीम ने बीते साल नवंबर में संन्यास ले लिया था. उन्होंने गेंदबाजी से कमाल किया और पांच विकेट लिए और उसके बाद बल्ले से भी उपयोगी पारी खेली. जब स्कोर बराबर था तब हुनैन शाह के मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद अली ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

बीते साल फाइनल में मुलतान की टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. और कराची के नैशनल स्टेडियम में इस बार भी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुलतान की टीम खिताब से दूर रही. दोनों पारियों में बहुत रोमांच देखने को मिला. एक समय पर मुलतान का स्कोर नौ विकेट पर 127 रन था. लेकिन इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंद पर 32 रन बनाकर अपनी टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया. मुलतान को उम्मीद थी कि उनकी टीम यह स्कोर बचा लेगी.

यूनाइटेड ने न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों से पारी की शुरुआत करवाई. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने पारी का आगाज किया. मुनरो अपनी टांग की चोट से परेशान है और इसका असर साफ नजर आया. लेकिन गप्टिल ने खुलकर शॉट खेले. और 32 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. मुलतान दूसरे छोर पर न सिर्फ विकेट लेता रहा बल्कि स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर उसने रोन पर भी ब्रेक लगाया.

मुलतान सुलतान की बात करें तो वह लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है लेकिन 2021 में ही उसने खिताब जीता था. उसके बाद लगातार तीसरी बार उसे फाइनल में हार मिली है. इस्तामाबाद यूनाइटेड ने 2016 और 2018 में भी ट्रॉफी जीती है.

वसीम की बात करें तो उन्होंने यासिर खान, डेविड विली, जोनासन चार्ल्स, खुशदिल शाह और और क्रिस जॉर्डन के विकेट लिए. अपने चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देने वाले इस स्पिनर ने मुलतान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. बल्ले से उन्होंने 17 गेंद पर 19 रन की अहम पारी खेली.

इमाद के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे इंटरनैशनल मुकाबलों में 986 रन बनाए हैं. वहीं 66 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 486 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 44 और टी20 इंटरनैशनल में 65 विकेट हैं.