×

रियान पराग ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल, दो गेंद पर दो विकेट झटके, सोशल मीडिया भी हुआ फैन

रियान पराग के पास हैट्रिक का मौका था, मगर वह उससे चूक गए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 23, 2023 4:50 PM IST

एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ए और पाकिस्तान ए की टीम आमने-सामने है. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में रियान पराग ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने दो गेंदों में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका दिया.

28वें ओवर में किया कमाल

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. पाकिस्तान के दोनों ओपनर सैम अयूब और शाहिबजादा फरहान के बीच 121 रन की साझेदारी की. 27 ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट पर दो विकेट पर 183 रन बना लिए थे. 28वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रियान पराग ने अपने ही ओवर की पहली बॉल पर उमर युसूफ का शानदार कैच लपका, वहीं दूसरी बॉल पर रियान पराग ने कासिम अकरम को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया. रियान पराग के पास हैट्रिक का मौका था, मगर वह इससे चूक गए, मगर एक ओवर में पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को आउट कर उन्होंने मैच में भारत की वापसी कराई.

आईपीएल में हुए थे ट्रॉल

रियान पराग को आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह से जमकर ट्रोल किया गया था, मगर एमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ

एमर्जिंग एशिया कप फाइनल में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर रियान पराग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है