×

India vs England: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया 12 सदस्यीय टीम का ऐलान; एंडरसन-बटलर बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 13 जनवरी से चेन्नई में ही खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - February 12, 2021 12:50 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने सभी को हैरान करते हुए पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्पिनर डॉमिनिक बेस को दूसरे टेस्ट के स्क्वाड से बाहर रखा है।

एंडरसन की जगह उनके साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लेंगे, जबकि बेस की जगह ऑलराउंडर मोइन अली को मौका दिया गया है। बता दें कि अली हाल ही में कोविड-19 वायरस से उबरे हैं।

एंडरसन और बेस के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को भी चेन्नई में 13 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया गया है। चूंकि इंग्लैंड के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, ऐसे में बेन फोक्स दूसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं चोटिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को जारी किए बयान के जरिए बता दिया कि कोहनी में चोट की वजह से आर्चर दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। आर्चर की जगह पेस ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को टीम में जगह दी गई है।

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड: जो रूट (कप्तान), डॉम सिबली, जो बर्न्स, डैन लॉरैंस, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, जैक लीच, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड।