×

IND vs AFG: सुपर-8 में टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज, अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया

भारत ने ICC T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 चरण के ग्रुप-एक मैच में गुरुवार को बारबेडोस में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 20, 2024 11:42 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपने अभियान का आगाज जीत से किया. टीम इंडिया ने सुपर-8 स्टेज के अपने पहले मुकाबलें में अफगानिस्तान को 47 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक से आठ विकेट पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 134 रनों पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके.

सूर्यकुमार ने 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

रोहित ने चुनी बैटिंग

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली जिनका गुरुवार को निधन हो गया. भारत ने धीमी शुरुआत के बाद तीसरे ओवर में ही रोहित (08) का विकेट गंवा दिया जो फजलहक फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राशिद को कैच दे बैठे.

ऋषभ पंत ने आते ही फारूकी पर चौका जड़ा जबकि कोहली ने नवीन उल हक का स्वागत सीधे छक्के के साथ किया. पंत ने नबी पर लगातार तीन चौके मारे. दूसरे चौके के दौरान हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब नवीन ने उनका कैच टपका दिया.

भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 47 रन बनाए. पंत हालांकि अगले ओवर में राशिद की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए. उन्होंने 11 गेंद में चार चौकों से 20 रन बनाए. कोहली (24) भी राशिद के अगले ओवर में उठाकर शॉट मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर नबी को कैच दे बैठे. शिवम दुबे (10) ने नूर अहमद जबकि सूर्यकुमार यादव ने राशिद पर छक्का मारा. राशिद ने हालांकि दुबे को LBW करके भारत को चौथा झटका दिया. सूर्यकुमार ने अजमतुल्लाह ओमरजई पर दो चौकों के साथ 13वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया.

TRENDING NOW

सूर्या ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

हार्दिक पंड्या ने भी नवीन और राशिद पर चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए. उन्होंने 16वें ओवर में नूर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का भी मारा. सूर्यकुमार ने अगले ओवर में फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर नबी को कैच दे बैठे. भारत के 150 रन भी इसी ओवर में पूरे हुए. पंड्या ने अगले ओवर में नवीन पर छक्का जड़ा लेकिन फिर बाउंड्री पर ओमरजई को कैच दे बैठे. रविंद्र जडेजा ने भी सात रन बनाने के बाद फारूकी गेंद की गेंद पर गुलबदिन नैब को कैच थमाया. अक्षर पटेल ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले नवीन के ओवर में दो चौकों से 14 रन जुटाए.