This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs AFG: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, सचिन तेंदुलकर से है कनेक्शन
T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबलें में टीम इंडिया के खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद रोहित अपने सलामी जोड़ीदार विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने मैदान में उतरे. इस दौरान दोनों बल्लेबाज बांह...
Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 20, 2024 8:10 PM IST

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबलें में टीम इंडिया के खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद रोहित अपने सलामी जोड़ीदार विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने मैदान में उतरे. इस दौरान दोनों बल्लेबाज बांह पर काली पट्टी बांधे नजर आए.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डेविड जॉनसन का आज निधन हो गया. भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन की बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. जॉनसन को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय खिलाड़ी आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं.
जॉनसन की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है.स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था. सचिन तेंदुलकर ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के अपने साथी डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ऐसा व्यक्ति करार दिया जो ‘जिंदादिल’ था और ‘मैदान पर कभी हार नहीं मानता था’.
Deeply saddened by the passing of my former teammate, David Johnson. He was full of life and never gave up on the field. My thoughts are with his friends and family.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 20, 2024
प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, ऋषभ पंत (W), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
TRENDING NOW
अफगानिस्तान: राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, हजरतउल्लाह जजई, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद