×

Moye Moye Trend: कोहली पर भी चढ़ा मोये-मोये का खुमार, फनी डांस से सभी को किया लोटपोट

विराट कोहली भले ही तीसरे T20I में रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने सुपर ओवर के दौरान अपने फनी डांस से सभी का जबरदस्त मनोरंजन किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 18, 2024 5:18 PM IST

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेले गए तीसरे T20I में रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिली. इस मैच का नतीजा 2 सुपर ओवर में जाकर निकला जिसका फैंस ने भरपूर लुत्फ उठाया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऐतिहासिक 5वें T20I शतक के दम पर टीम इंडिया 212 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. इसके जवाब में अफगान टीम ने भी 212 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया. पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान 16 रन ही बना सका और फिर टीम इंडिया को भी इसी स्कोर पर रोक दिया गया जिससे मैच दूसरे सुपर ओवर में पहुंच गया. हाला्ंकि इस बार टीम इंडिया को रवि बिश्नोई ने जीत दिलाने के साथ ही अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया.

इस रोमांचक डबल सुपर ओवर मुकाबले में विराट कोहली बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन शानदार फील्डिंग से अंतिम पलों में काफी रन बचाए जिसने टीम इंडिया को हार से बचा लिया. इससे पहले जब विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के घरेलू मैदान पर उतरे तो दर्शकों ने जबर्दस्त तालियों के साथ उनका स्वागत किया. वह हालांकि एक ही गेंद खेल पाये और अहमद ने उन्हें इब्राहिम जदरान के हाथों लपकवाया. इसके बाद कोहली ने बाउंड्री पर उछलकर एक छक्का बचाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

2 सुपर ओवर में जबरदस्त रोमांच के बाद जब टीम इंडिया को जीत मिली तो कोहली समेत सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. यही नहीं, जब सुपर ओवर ड्रामे के दौरान स्टेडियम में सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग मोये-मोये गाना बजा तो कोहली फनी डांस करने लगे जिसे देख बाकी खिलाड़ी लोटपोट हो गए. कोहली का ये मजेदार डांस अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.

TRENDING NOW