पूर्व भारतीय स्पिनर ने Shardul Thakur को 3rd Test में मौका देने का दिया सुझाव, बताई ये वजह
मोहम्मद शमी, उमेश यादव के चोटिल होने से भारतीय टीम के पास तीसरे तेज गेंदबाज का संकट है.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर (India Tour of Australia 2020-21) भारतीय टीम मौजूदा वक्त में तेजी गेंदबाजी के संकट से गुजर रही है. चोट के चलते मोहम्मद शमी, उमेश यादव पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज को चुनना टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी करार दिया.
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा, "मुझे लगता है कि आपके पास च्वाइस है. बेहद साफ च्वाइस. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) गेंद को स्विंग करा सकते हैं. उसका मजबूत पक्ष ही गेंद को स्विंग कराना ही है. हमें ऐसे गेंदबाज की दरकर है जो स्विंग करा सके. हमें ऐसे गेंदबाज भी चाहिए जो तेजी से गेंद डाल सकें. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ऐसा कर सकते हैं. ये गेंद को विकेट से बाहर की तरफ मूव करा सकते हैं."
प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा, "अगर आपको स्विंग गेंदबाज की दरकार है तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ जाना चाहिए. वहीं नवदीप सैनी के बाद गेंद को जमीन पर पटककर अच्छी उछाल पाने की क्षमता है."
वही, दीपदास गुप्ता ने कहा, "मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी के चलते मैं शार्दुल ठाकुर को जगह देने से नहीं हिचकिचाऊंगा. ऐसे वक्त में जब आपके कई गेंदबाज चोटिल हैं तब भी आपके पास काफी विकल्प मौजूद हैं."
COMMENTS