×

BGT: 'उछाल का फायदा उठाए..' गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय गेंदबाजों को दी खास सलाह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे मैथ्यू हेडन ने गाबा टेस्ट से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों को खास सलाह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 11, 2024 10:52 PM IST

Matthew hayden Suggestion to Indian Team: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे शनिवार से यहां शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ‘चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन’ को लक्ष्य बनाएं और गाबा की पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा उठायें.

एडिलेड में गुलाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था. हेडन ने गाबा में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के तरीके पर अपने विचार साझा किए.

गाबा में उछाल का फायदा उठाए भारतीय बॉलर्स

उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘भारत को जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर थोड़ा और अधिक भरोसा करना चाहिए. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उछाल का उपयोग करने की जरूरत है. ’’

हेडन ने कहा, ‘‘ब्रिसबेन में तेज गेंदबाजी इकाई के लिए यह अहम चीज है. टेस्ट मैच क्रिकेट में लाल गेंद निश्चित रूप से अधिक परिचित है. ऑस्ट्रेलिया के पास गुलाबी गेंद से खेलने का हुनर ​​है, वे इससे बहुत मैच जीत चुके हैं. ’’

53 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाजों से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संभलकर खेलने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्हें समय लेकर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट में एक दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए. एक दिन से कम स्वीकार्य नहीं है. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने पर भी भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. ’’

TRENDING NOW

टीम इंडिया पहले करे बल्लेबाजी

हेडन ने कहा, ‘ब्रिस्बेन अलग किस्म का मैदान है। यह ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान है, लेकिन भारत के लिए भी यह अच्छा मैदान है, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने यहां खेला था, तो शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को अपनी बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी. हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “भारत को समय निकालकर बल्लेबाजी करनी होगी. टेस्ट मैच में पूरे दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर एक दिन भी नहीं खेल पाए तो यह स्वीकार्य नहीं होगा. उन्हें 350 रन के आसपास स्कोर बनाना होगा. परिस्थितियां चाहे कठिन हों, भारत को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए.”